SEO क्या है और कैसे करे (Complete Guide) | What is SEO in Hindi

SEO क्या है ये ख्याल तो आपके दिमाग मे बहुत बार आता होगा, आज मे आपको बिलकुल ही बेसिक से बताउगा SEO Kya Hai है (What is SEO in Hindi ), और SEO कितने  तरह के होते है और guarantee देता हु आज के बाद आपके दिमाग मे ये प्रश्न दोबारा नहीं आयगा. क्योकि मे आपको बिलकुल ही बेसिक से बताउगा SEO in Hindi और इसके इसकेे में पूरी जानकारी दूंगा।

जैसे On Page SEO कैसे करे, Off Page SEO कैसे करे और साथ में Technical SEO के बारे में भी तो आप अगर इस ब्लॉग SEO tutorial in Hindi को अंत तक पढ़ते हो तो आपको Complete Search Engine Optimization in Hindi आ जायेगा। और आप अपने Website को Google में Rank करा सकोगे।

अगर आप SEO बिलकुल ही बेसिक से जानना चाहते हो तो आपको कुछ SEO के terms के बारे मे पता होना चाहिए, जो मे अभी आपको बताउगा ताकि आप step by step SEO आसानी  से सिख पाओ।

what is seo in hindi

SEO क्या होता है (What is SEO in Hindi) ये जानने से पहले कुछ महत्वपूर्ण Terms:

  • SERP: SERP का Full Form होता है Search Engine Result Page. जब आप कुछ भी Google पे Search करते हो तो आपके सामने Results आते है और जब आप निचे scroll कर के देखोगे तो वह आपको बहुत सारे page दिखेगे 1,2,3,4,5,… इस तरह से। ईसे हम search engine का Result Page कहते है जिसमे हमारे question का Result शो होता है।
  • Keyword: आप जो कुछ भी लिख कर google पे search करते हो, उसे keyword कहते है। ईसे आप इस तरह से समझ सकते हो की आप जो भी google पे search करने के लिए लिखते हो वो keyword होता है।
  • Crawling: अगर आप Blogging करते हो तो आपको crawling के बारे मे पता ही होगा (what is crawling in seo in hindi) , लेकिन अगर नहीं पता तो मे बता दू आपको ये जानकार बहुत हेरानी होगी की आप जो भी google पे देखते हो वो किसी न किसी इंसान ने लिख कर अपने Website पे डाला होता है और आप उन्ही के लिखे हुए Blog को Google पे अपना query search कर के पढ़ते हो। जब हम अपने वेबसाइट पे कोई भी content डालते है तो उसे Google का Crawler (Reader) पढता है जिसे Spider या Googlebot कहते है और ईसी को Crawling कहते है।अगर एक लाइन मे बात करू तो जब Google का Crawler वेबसाइट के content को पढता है तो उसे Crawling कहते है।
  • Indexing: जब Google Content को Crawling Process के द्वारा पढ़ लेता है तब वो उस Content को Index करता है। Index करने का मतलब है की Google उस Content को अपने database मे Save करता है ताकि जब भी कोई अपना Keyword search करे तो उसका Answer दे पाए और ईसी Process को Indexing कहते है।
  • Google Algorithm: Google Algorithm एक तरह का रूल है जो Google के द्वारा बनाया गया है, ईसे मे आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाता हु, जैसे की अगर आप Road पे चलते हो तो आपके पास Traffic Rules होता है, जो अगर आप Follow करते हो तो आप सुरक्षित रहते हो और किसी भी दुर्घटना से अपने आप को बचाते हो। ठीक ऊसी तरह से Google के कुछ Rules और Guidelines है जिनमे 200 से ज्यादा Factors है जिन्हें अगर हम Follow करे तो हमारी वेबसाइट SERP (Search Engine Result Page) मे पहले Page पे दिखने का बहुत जादा Chance बढ़ जाता है। अगर एक लाइन बात करू तो Google के द्वारा दिए  गए Guidelines को ही हम Google Algorithm कहते है।

आपको SEO के बारे मे जानने से पहले 2 और बहुत ही जादा important terms है जो समझना बहुत आवश्यक है

Organic: Organic क्या है और इसका SEO मे क्या Role है। दरअसल SEO Organic ही है अगर आपको organic नहीं पता तो आपको SEO का कुछ भी नहीं पता।

SEO Kya Hai वो तो मे आपको आगे बताऊंगा लेकिन अभी बताता हु Organic क्या होता है। दरअसल बिना पैसे खर्च किये जो भी Marketing हम करते हो वो Organic है. Organic वो Process है जिसमे हम कोई Paid Promotion या किसी भी तरह का पैसे नहीं लगाते और अपने वेबसाइट के Rank को Google में बढ़ाते है।

Inorganic: Inorganic वो process है जिनमे हम अपने पैसे खर्च करते है और किसी तरह का Paid प्रमोशन और Paid Campaign चलाते  और आसान शब्दो में कह सकते है की वैसी मार्केटिंग जिनके लिए पैसे खर्च करने पड़ते है उन्हें Inorganic Marketing कहते है।

यहा तक मेने आपको कुछ SEO important terms बताया जिसे SEO के बारे मे जानने से पहले जानना बहुत जरुरी था उन terms को मैंने बहुत ही आसन शब्दो मे आपको समझाने का कोसिस किया है.

SEO क्या है | What is SEO in Hindi?

SEO एक Process है जिसके द्वारा हम अपने वेबसाइट के Ranking को SERP (Search Engine Result Page) मे Organic तरीको से बढ़ाते (increase) है और आप कह सकते हो First Page पे लाते है।

अब मे आपसे एक question पुछुगा। क्या आप ज्यादातर जब भी Google पे कुछ Search करते हो तो क्या आप निचे 2 पे Click कर के दुसरे page पे जाते हो, चलो मान लिया जाते भी होगे क्या आप तीसरे page पे जाते हो?

ज्यादातर लोग जब भी Google पे कुछ Search करते है तो वो First page पे ही किसी Website को खोल कर अपना डाउट या Information ले लेता है और बहुत ही कम लोग होते है जो 2 या 3 page पे जाते है और 3 के बाद तो मुश्किल ही कोई जाता होगा।

तो सोचिये अगर आपके पास एक वेबसाइट है और या आप ब्लॉग्गिंग करते हो तो आपका सबसे पहला टारगेट क्या होगा।

साधारण सी बात है की आपके वेबसाइट पे लोग आये और आपके वेबसाइट को देखे आपके ब्लॉग को देखे। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट 1 या 2 page तक मे नहीं आती है तो क्या आपके वेबसाइट पे ज्यादा लोग आ पायेगे। निश्चित नहीं आ पायेगे, तो अब आपको SEO की जरुरत पड़ेगी ताकि आप SEO कर के अपने वेबसाइट को First Page पे ला सको.

अगर आपने वेबसाइट बना ली लेकिन आपकी वेबसाइट Google मे रैंक ही नहीं करेगा और कोई आपके वेबसाइट पे आयगा ही नहीं तो फिर आपको वेबसाइट बनाने का कोई फायदा नहीं मिलने वला है तो इसिलिय SEO करते है ताकि हम अपने वेबसाइट को google के search रिजल्ट मे अपने वेबसाइट का रैंक increase कर पाए और फर्स्ट Page पे ला पाए।

अब तक आपको बहुत ही आसन भाषा मे समझ आ गया होगा की SEO एक Organic Process है जिसके द्वारा Google के Search Result Page मे हम अपने वेबसाइट का Rank Increase करते है जिसका Main Goal होता है Google के 1 रैंक पर लाना मतलब google के Search Result मे सबसे Top पर लाना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे वेबसाइट पे आये।

Search Engine कैसे काम करता है जानने के लिए पढ़े : Search Engine कैसे काम करता है

SEO का Full Form क्या होता है?

SEO का फुल फॉर्म search engine Optimization होता है

SEO कितने तरीके के होते है?

Search Engine Optimization (SEO) 3 तरीके के होते है

  • On-page SEO
  • Off-page SEO
  • Technical SEO

1. On-Page SEO | What is On Page SEO in Hindi

On Page SEO एक Process है जिसमे हम अपने वेबसाइट के Pages को Optimize करते है। अगर साधारण भाषा मे बताऊ तो हम अपने Website को Rank करने के लिए हम जितने भी तरह के तकनीक का उपयोग हम अपनी Website के Pages पे करते है उसे On Page SEO कहते है।

On Page SEO एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने वेबसाइट के individual pages का optimization करते है ताकि हमारे वेबसाइट का Rank increase हो सके।

On Page SEO मे हम अपने Website के pages का Title, Tags, Content और complete structure को अपने target keyword जिस keyword पे हम अपने Website को Rank कराना चाहते है और On Page SEO के techniques से optimize करते है.

On Page SEO 3 लेवल पे करते है

  • Content Optimization – अपने content को SEO Techniques और Google के Guidelines के अनुसार अपने Content को लिखते है (जैसे अपने Content का keyword density ठीक रखना density का मतलब है अपने content मे Focus Keyword को बहुत ज्यादा बार उपयोग नहीं करना आपको हमेसा Content लिखते समय एक बात का ध्यान रखना है की आपके पुरे content मे आपका keyword 3% से ज्यादा बार use न हो मतलब अगर 100 words का Article है तो आपकों हमेशा अपना Focus keyword 100 का 3% मतलब 3 बार से कम ही लिखना है ज्यादा न हो, आपके content के पहले 100 words मे 1 बार अपने keyword का उपयोग करे और important word को Bold कर के Highlight करते है.
  • HTML Optimization: अगर आपको पता न हो तो मे आपको बता दू, चाहे आप Coding मे अपने Website पे लिखो या न लिखो लेकिन आपकी पूरी वेबसाइट Coding से ही बनी होती है, लेकिन हम अपने वेबसाइट को WordPress जैसे (Content Management System – CMS) Platform पर बनाते है जो हमारे Content को खुद ही Coding मे Change कर देता है। अगर SEO की बात करे तो HTML Level पे आपको Title के Length के Page के URL मे Keyword रखना, Headings को Proper रखना और Images मे Alt tag लगाने जेसा और भी HTML SEO factor पे काम करना होता है।
  • Technical Optimization: Technical Optimization भी On Page SEO का एक Part है जिसमे हम Google जैसे Search Engine को Crawling, Indexing मे मदद करते है। इसके बारे मे भी मैं आपको आगे बताउगा।

On Page SEO सिखने के लिए ये पढ़े: On Page SEO क्या है और कैसे करे 

2. Off page SEO | What is Off Page SEO in Hindi

Off Page SEO को Off Site SEO भी कहते है, इसमें हम अपने Website पे काम नहीं करते। आपको Off Site SEO नाम से ही पता चल रहा होगा की Off Page SEO मे हम अपने Site के बाहर काम करते है।

अगर परिभाषा की बात करू तो Off Page SEO उन सारे technique को कहते है जो हम अपने वेबसाइट के अलावा दुसरो के वेबसाइट के मदद से अपने वेबसाइट के Rank को Search Engine मे बढ़ाते है। Off Page SEO मे हमे अपने वेबसाइट के लिए दुसरो के वेबसाइट पे Activity करने होते है और उससे हमारे वेबसाइट की Ranking google Serach Result मे बढती है।

Off page SEO मे हम दुसरो के वेबसाइट पे जाके अपने वेबसाइट के लिए backlink बनाते है, अब आप पूछोगे backlink क्या होता है तो मे आपको short मे बता दू जब कोई हमारे वेबसाइट का लिंक किसी दुसरे वेबसाइट मे add होता है और उसे crawler क्रॉल करता है तो वो उसे backlink कहते है।

जैसे की आपने देखा होगा कभी कभी आप एक वेबसाइट के लिंक पे click करते हो और दूसरी वेबसाइट पे पहुच जाते हो तो उसे backlink कहते है। वैसे backlink बनाने के बहुत सरे तरीके होते है जरुरी नहीं है की दुसरे वेबसाइट के Article मे या Post मे हमारे वेबसाइट का Link हो केवल तभी backlink बनेगा।

Backlink बनाने के बहुत सारे तरीके होते है जिसे आप निचे दिए गए Off Page SEO वाले Link पे क्लिक करके पढ़ सकते हो।

लेकिन अभी आप इतना जान लो की Off Page SEO मे हम backlink बनाने के साथ साथ अपने वेबसाइट के अथॉरिटी (Authority) को भी बढ़ाने पे काम करते है। Off Page SEO Ranking बढ़ाने के साथ साथ हमारे वेबसाइट की और Page की Authority (Website Authority) को भी बढ़ता है।

Off Page SEO सिखने के लिए ये पढ़े: Off Page SEO क्या है और कैसे करे 

3. Technical SEO | Technical SEO in Hindi

इसके बारे मे मैंने थोडा Technical Optimization मे हमने बात किया था। इस Process मे हम अपनी वेबसाइट को crawling, indexing proper तरीके से करने पे काम करते है ताकि हमारी वेबसाइट को crawler आसानी से क्रॉल कर पाए।

Technical SEO के भी कुछ Factors होते है जिनपे हमे काम करना होता है जैसे sitemap सबमिट करना, robots.txt File बनाना और भी बहुत सारे जिनसे  Search engine (जैसे Google) को हमारे वेबसाइट को Crawl करने मे आसानी होती है और हमारी Ranking जल्दी बढती है.

Technical SEO सिखने के लिए ये पढ़े: Technical SEO क्या है और कैसे करे 

यह लेख भी पढ़ें:

SEO in Hindi Tutorial Conclusion

हमने आज SEO Kya hai (What is SEO in Hindi ) और SEO कितने तरह के होते है इनके बारे मे जाना है (SEO in Hindi)। अगर आप पहली बार DM in Hindi site के Post को पढ़ रहे हो तो मे आपको बता दू। अगर आप Complete digital marketing Hindi मे सीखना चाहते हो तो आप इस site को Follow कर सकते हो।

इस site पे हम आपको Digital Marketing बिलकुल ही Basic से हिंदी मे बताते है। और अगर आपको इस Post से Related कोई doubt हो तो आप कमेंट के द्वारा पुच सकते हो या हमे Social Media पे फॉलो करके Direct अपना Question पूछ सकते हो।