Online Paise Kaise Kamaye: आज के समय में Online पैसे कमाना काफी आसान हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती हैं सही Skills और Consistency की जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इस काम में टिक नहीं पाते है। आपने भी कई बार ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचा होगा लेकिन ऐसा हुआ होगा की कुछ दिनों में ही छोड़ देते है और यही कारण है की लोग ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पा रहे है और कुछ लोगो के पास तो सही skills ही नहीं है आधी अधूरी knowledge है जिसके वजह से वो Online earning नहीं कर पाते है।
आज काफी लोग Internet पर सर्च करते रहते हैं कि इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए लेकिन क्या उन्हें सही रिजल्ट मिल पाता है? शायद नहीं।
और अगर थोड़ी बहुत रिजल्ट मिलते भी है तो लोग Consistent नहीं रह पाते या किसी भी वजह से वो चोर देते है हो सकता है जितना म्हणत करते हो उसके अनुशार आपको पैसे न मिलते हो तो इस ब्लॉग में साड़ी चीज़ो पे बात करेंगे।
चलिए आज हम आपको कुछ Genuine तरीकें बतायेंगे जिनसे आप ना सिर्फ ये जानेंगे की Online paise kaise kamaye, बल्कि ये भी समझ लेंगे की Online paise kamane ke tarike कौन-कौन से हैं और किस तरिके से कई सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमा पा रहे है।
Online Paise Kaise Kamaye (Best तरीके) | How to Earn Money Online In Hindi
Lockdown एक ऐसा समय था जब लोगों ने ये महसूस किया की खुद का Online Business होना कितना जरुरी है। वहीँ कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस मौके को एक Opportunity की तरह देख रहे थे क्योकि उन्हें वो स्किल्स आती थी जिससे वो घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते थे। और इसी समय सामबे ज्यादा लोग सर्च कर रहे थे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इन्टरनेट से पैसे कमाने के आसान तरीकें कौनसे है?
अगर आप ध्यान से देखंगे तो lockdown के टाइम ही कुछ बड़े Startup ने ग्रो किया जो की पूरी तरह से इन्टरनेट पर बेस्ड हैं जिनमे Unacadmy और BYJU’s का भी नाम आता है और आज ये हजारो करोड़ की कंपनी बन चुकी है।
अगर आप भी चाहें तो तुरंत अपना Online Business शुरू कर सकते हैं और अपनी जॉब के साथ-साथ भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है। इन्टरनेट पर Blog बनाकर या Online Teaching कर के साथ ही एक Freelancer के तौर पर काम कर के आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
Online पैसे कमाने के लिए किन चीज़ो की जरुरत होती है?
इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए बस आपको लैपटॉप या Mobile Phone और Internet की जरुरत होती है। अगर आपके पास ये दोनों है तो Online Business आप शुरू कर सकते है। आज इस लेख में हम आपको एक नहीं बल्कि 17 ऐसे तरीकें बतायेंगे जिसने आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आप निचे दिए गए वीडियो से भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में सिख सकते है और मैंने ब्लॉग के माध्यम से भी कई सारे तरीको के बारे में बताया हुआ है।
2023 में Online पैसे कमाने के 17 सबसे Best और आसान तरीके
यार अगर बात किया जाये 2023 में ऑनलाइन पैसे कमाने की काफी सारे ट्रेंडिंग तरीके भी है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कामना शुरू कर सकते है और एक तरीका तो मई ऐसा बताऊंगा आपको जिससे मैंने खुद 1 महीने के अंडर 10 लाख से भी ज्यादा कमाया है। और साथ ही साथ आप ऑनलाइन पैसा कामना कैसे शुरू कर सकते है इन तरीको से ये भी बताऊंगा।
Youtube से Online पैसे कैसे कमाए
Youtube इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है। आपको सबसे पहले अपनी पसंद के हिसाब से Youtube Channel बना लेना है। इसके बाद आपको अपने पसंद के हिसाब से विडियो अपलोड करना है।
एक बार जब आप अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours Watchtime पूरा कर लेते हैं तब आप अपने चैनल को Adsence के साथ जोड़कर उसे monetize कर सकते है। आप अपनी पसंद के अनुसार channel categories भी चुन सकते है लेकिन ध्यान रहे सबसे पहले आप research करले की उस Categories पे कौन कौन से Creators काम कर रहे है और वो किन किन तरीको से पैसे कमा रहे है और video topics भी।
Key Points
- आप उसी categories पर चैनल बनाइए जिस पर आपकी रूचि है या Expertise हो
- Online Teaching, Gaming, Food और Travel Vlog या आप कोई भी informative विडियो भी बना सकते है
- Title, Tags और Thumbnail आपको विडियो के अनुसार ही रखना है
- चैनल को रैंक करने के लिए लिए आप SEO टूल जैसे की Tubebuddy का इस्तेमाल कर सकते है
- ध्यान रखें पहली बार में किसी को अच्छे व्यूज नहीं आते है इसलिए रेगुलर काम करते रहिये
Online Teaching se paise kamaye
अगर आपने किसी एक Subject पर मास्टर कर लिया हैं और आप टीचिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तब आप आसानी से इंटरनेट पर online teaching class स्टार्ट कर सकते है। Youtube पर आपने khan sir की विडियो तो जरुर देखी होगी? ऑनलाइन टीचिंग का ये एक पेर्फक्ट एक्साम्प्ल है।
नीचे आपको कुछ वेबसाइट बताई जा रही हैं जहाँ पर आप एक टीचर के रूप में रजिस्टर कर के अपनी ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकते है या अपने कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते है।
- Unacadmy Tutor Program
- Tutor.com
- Chegg Tutors
- SkillShare
- Udemy
- Whitehat jr
- Linkdin Learning
Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए
इन्टरनेट के जमाने में ब्लॉग से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपको जानकारी शेयर करना पसंद हैं तब ब्लॉग बनाकर एक अच्छी शुरुआत हो सकती है। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense का approval लेना होता हैं जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Advertisement दिखाकर पैसे कमा सकते है.
अगर आप चाहे तो ब्लॉग के जरिये Amazon के प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं जिसके लिए कंपनी आपको अच्छा कमीशन देती है। और भी कई सारे तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग के जरिये ऑनलाइन पैसे कमा सकते है केवल महत्वपूर्ण बात ये है की आपको अच्छा content लिखना पड़ेगा और SEO करके Google में rank कराना है। एक बार अगर आपके वेबसाइट पे ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है फिर तो कई सारे तरीके है जिससे आप अपने वेबसाइट के द्वारा ही पैसे कामना शुरू कर सकते है।
Key Points
- ब्लॉग बनाने के लिए आपको domain और hosting खरीदना होती है
- आप wordpress पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है
- ब्लॉग मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करें
- आपको सबसे पहले ब्लॉग पर 15 आर्टिकल लिख लेने है
- आपको SEO – Search Engine Optimization की थोड़ी बहुत समझ होना जरुरी hai
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए पढ़े: ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे
Data Entry से Online paise kaise kamaye
Google पर काफी ऐसे सवाल होते है जैसे : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए, स्टूडेंट्स घर बैठे पैसे कैसे कमाए? तो इसके लिए भी एक सीधा जवाब है कि आप घर बैठे Data entry job कर के अच्छा पैसा कमा सकते है. आज कल इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी फेक वेबसाइट मौजूद हैं जो की डेटा एंट्री के नाम पर यूजर के साथ फ्रोड करती है. हमने इन्टरनेट पर कुछ Captcha Entry से रिलेटेड जॉब्स देखी हैं जो की genuine हैं और आप इन पर काम कर सकते है.
Captcha एक तरह की Image होती हैं जो की वेबसाइट पर शो की जाती है. ये इमेज इस बात का पता लगाती है कि वेबसाइट पर विजिट करने वाला यूजर इंसान हैं या फिर एक रोबोट.
इन्टरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट हैं जो Captcha टेस्ट करने के लिए यूजर को अच्छा भुगतान करती है. इनमे से कुछ वेबसाइट हम आपको नीचे बता रहें है.
- megatypers
- 2Captcha
- Protypers
- Kolatibablo
Key Points
- आपको एक E mail ID की जरूरत पड़ेगी
- आपको गलत इमेज टाइप नहीं करना है
- शुरुआत करने से पहले समझ लेवें की captcha entry कैसे करते है
- आप मिनिमम 1$ का भुगतान ले सकते है
- स्टूडेंट और हाउसवाइफ के लिए बेस्ट वर्क है
Freelancing से Online पैसे कामना शुरू करे
अगर आपके अन्दर skill हैं तो उसे बेचकर आसानी से पैसा कमाया जा सकता है. आज के समय में कई कम्पनिया कुछ वेबसाइट के जरिये freelancer को हायर करती हैं और उनकी स्किल के बदले उन्हें अच्छा अमाउंट पे करती है.
आप चाहे तो एक स्वतंत्र लेखक, विडियो एडिटर, डिजाइनर या डेवलपर के तौर पर कार्य कर सकते हैं या कोई भी ऐसी skills को शेयर कर सकते हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकें.
यहाँ नीचे कुछ वेबसाइट बताई जा रही हैं जहाँ आप एक फ्रीलांसर के रूप में रजिस्टर कर सकते है.
- Fiverr
- UpWork
- Freelancer
- Linkdin
- Internshala
Online Content Writing से
बीते कुछ सालों में मिडिया कम्पनीज ने जिस तरह से ग्रो किया हैं उसे देखते हुए यूथ कंटेंट राइटिंग को भी आज एक बढ़िया career के रूप में देखता है. आज के समय में Sports, Anime, Crypto और gaming पर लिखने वालों के लिए काफी अच्छा मौका है. आज के समय में काफी ऐसे प्लेटफोर्म मौजूद है जहाँ आप ऑनलाइन content writing कर के अच्छा पैसा कमा सकते है. चलिए कुछ बढ़िया प्लेटफोर्म हम आपके साथ शेयर कर देते है.
- Internshala
- Sportskeeda
- Dailyhunt
- Linkdin
- Fiverr
- UpWork
Photography से Online पैसे कमाए
अगर आपको Street photography या Photo shoot करना पसंद हैं तब आप एक freelancer photographer के तौर पर अपना करियर स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ वेबसाइट के जरियें अपने फोटोज सेल कर सकते है. कुछ वेबसाइट आपके फ़ोटोज़ के बदले आपको लाइफटाइम रोयल्टी प्रदान करती हैं जब किसी यूजर को अपने वेबसाइट के लिए कोई फोटो चाहिए होता हैं तब वे आपके फोटोज खरीद लेता है. कुछ वेबसाइट इस प्रकार हैं जहाँ आप अपने फ़ोटोज़ शेयर कर सकते है.
- Gettyimages
- Shutterstock
- Upwork
- Istock
- Canva
- PhotosIndia
- Adobestock
- Freepik
- Pexles and Many morE
Key Points
- फोटोग्राफी से पहले अपने categories को चूस कर लीजिये.
- आप फ़ूड, ट्रेवल, गोड्स या किसी भी Niche पर फोटो उपलोड कर सकते है.
- आपको फोटोज से रिलेटेड high volume keywords खोजने होंगे.
- आपको लगातार फोटोज अपलोड करते रहना है.
Book sell करे और Online पैसे कमाए
क्या आपको किताबें लिखना पसंद है? अगर आप चाहें तो किताब के माध्यम से कोर्स बनाकर आसानी से अपनी किताबों को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते है. कुछ वेबसाइट हैं जहाँ आप अपनी बुक्स की PDF बनाकर ऑनलाइन सेल कर सकते है. इनमे से कुछ इस प्रकार है –
- Amazon – Kindle
- Chegg
- eBay
- Textbook.com
- BookScouter
- Scribd
Offline Store को Online लेकर जाये
अगर आपकी offline shop हैं और साथ ही आप ऑनलाइन भी काम कर के पैसे कमाना चाहते है तो कुछ वेबसाइट पर आप अपना सामन बेचकर पैसा कमा सकते है. अगर आप direct online selling करना चाहते हैं तो ये भी काफी हद तक मुमकिन है. यहा हम आपको कुछ online marketplace के बारें में बता रहें है जहा आप अपना seller account बनाकर आसानी से अपनी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर सकते है. ध्यान रहें मार्केटप्लेस आपसे थोड़ा बहुत कमीशन चार्ज करता है इसलिए प्रोडक्ट डालने से पहले सभी डिटेल ध्यान से पढ़ ले.
Online Marketplace – जहा आप अपना Product बेच सकते है
- amazon
- Flipkart
- Zomato and Swiggy – For Online Food selling
- eBay
- Meesho
- Olx and Quiker – For second-hand Stuff
Online App बनाकर
अगर आप कोई इम्पोर्टेन्ट एप्लीकेशन बनाकर उसे प्लेस्टोर पर पब्लिश करते हैं तब आप google ads के जरिये अच्छा रेवेन्यु कलेक्ट कर सकते है. अगर आप online selling करते हैं तब भी एक online app आपको पैसे कमाने में हेल्प कर सकता है.
एप्प बनाने के लिए बेसिकली कोडिंग की जरुरत होती हैं लेकिन अगर आप एक डेवलपर नहीं हैं और आपके पास इतना बजट भी नहीं है कि आप किसी को हायर कर सकें तब आप कुछ वेबसाइट की मदद से बिना कोडिंग के भी एप्प बना सकते है.
ध्यान रहें जब आप ग्रो करें तब एक डेवलपर जरुर हायर कर ले. नीचे कुछ वेबसाइट हैं जिनकी सहायता से आप एक बढ़िया online application बना सकते है.
- Andromo
- Appy Pie
- Microsoft Power Apps
- AppsGeyser
- Swiftic
- Appery
- Construct 3
Video Editing करके Online paise kaise kamaye
अगर आपने एनिमेशन का कोर्स किया हैं तब ठीक है लेकिन अगर आप विडियो एडिटिंग नहीं जानते हैं तब आप Udemy, Skillshare और Youtube से आसानी से विडियो एडिटिंग करना सिख सकते है. आज News और Media कंपनीज आपको एडिटिंग के लिए अच्छा पैसा देती है.
आप चाहें तो Internshala के जरियें इंटर्नशिप स्टार्ट कर सकते है या किसी मीडिया कम्पनी से remote work के लिए आवेदन का सकते है. इसके अलावा भी Fiverr, Upwork, Linkdin और Facebook Group की मदद से आप अच्छे Freelancer Project उठा सकते है.
Facebook से Online घर बैठे पैसे कमाए
शायद बहुत कम लोग ही ये जानते होंगें की आज Youtube की तरह ही Facebook पर भी आप विडियो डालकर अपने Content को Monetize कर सकते है. इसके लिए बस आपको अपने Facebook Page पर 10000 Followers और 6 Lac Minute views की जरुरत होती है.
फेसबुक पेज बनाना और क्राइटेरिया कम्पलीट करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं आप फेसबुक बिज़नस हेल्प सेंटर पर जाकर Monetize से जुडी सभी जानकारियां पढ़ सकते है।
Whatsapp से Online घर बैठे पैसे कैसे Kamaye
व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इसका बस एक साधारण सा मंत्र है. आपको बस एक Whatsapp Group बनाने की जरुरत हैं जिसमे आप अपने पहचान के लोगों को जोड़ सकते है.
अब आपको ग्रुप में Online Marketplace और affiliate के लिंक शेयर करना है. जब आपका कोई प्रियजन उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तब आपको कुछ पैसा कमीशन के तौर मिल जाता है.
आप ग्रुप में amazon, Meesho जैसी वेबसाइट प्रोडक्ट सेल कर सकते है. इसके अलावा आप चाहें तो खुद के प्रोडक्ट भी Whatsapp पर सेल कर सकते है.
Digital Marketing से Online Paise Kamaye
सबसे ज्यादा लोगो के प्रश्न यही होते है की डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है और digital marketing से Online Paise Kaise kamaye । Digital Marketing कोई बड़ी बात नहीं है कोई भी इसे बड़ी आसानी के साथ सिख सकता है. एक बार जब आप डिजिटल मार्केटिंग की समझ पा लेते हैं तब आप छोटे बिजनेस से कांटेक्ट कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग में हम किसी बिजनेस या प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं और आसानी से एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है. एक बार जब आप एक अच्छा online traffic बना लेते हैं तब कम्पनियां खुद भी आपसे कांटेक्ट करने लगती है.
डिजिटल मार्केटिंग में कुछ बेसिक चीज़ें आप सिख सकते हैं जो की इस तरह से है:
- Content marketing
- SEO – Search Engine Optimization
- Affiliate Marketing
- Ads run – Google, Facebook, Instagram and Others
- Email Marketing
- E-Commerce Selling And E-commerce Website Designing
- Social Media Marketing and many more….
12% Club se Online Paise kaise kamaye
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें काम करना ज्यादा पसंद नहीं हैं लेकिन अगर आपके पास अच्छा पैसा हैं तो आपको काम करने की कोई जरुरत भी नहीं है. आप चाहें तो अपने पैसे को भी काम पर लगा सकते है.
आपने Bharat pay के बारें में तो जरुर ही सूना होगा या फिर आपने Shark Tank पर भारतपे के फाउंडर Ashneer Grover को तो जरुर ही देखा होगा. BharatPe इंडिया की एक लीडिंग फिनटेक कम्पनी हैं जो की RBI द्वारा एप्रूव्ड है.
BharatPe ने 12% Club नाम से एक प्रोडक्ट निकाला हैं जहाँ आप अपने पैसों पर 12% का सलाना इंटरेस्ट प्राप्त कर सकते हैं साथ ही रोजाना या कभी भी आप अपने इंटरेस्ट के पैसे को बाहर भी निकाल सकते है.
भारत में शायद ही कोई कम्पनी या बैंक आपके पैसे पर 12% इंटरेस्ट देता होगा इसलिए अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो BharatPe पर (Fixed Deposit) कर के महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है.
इसके अलावा आप Federal Bank में भी Fixed Deposit कर सकते हैं जहाँ आपको 9% का सलाना इंटरेस्ट दिया जाता हैं साथ ही Paytm Payment Bank भी आपको Fixed Deposit पर 7% का सलाना इंटरेस्ट देता है .
Share Market
अगर आपको लगता हैं कि आप बिजेनस करने में उतने अच्छे नहीं हैं या आपका काम ठीक से नहीं चल पा रहा हैं तो ऐसे में आप किसी दुसरे के बिजनेस में इन्वेस्ट कर के भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.
अगर आप किसी दुसरे के startup में पैसा लगाते हैं या स्टॉक खरीदते हैं तो आप बैंक के इंटरेस्ट से ज्यादा पैसा कमा सकते है. ये बात हम सभी जानते है कि स्टॉक में रिस्क हैं और काफी लोगों को ये बैटिंग की तरह नजर आता हैं लेकिन यहा सोच को थोड़ी बदलने की जरुरत है.
आपको बस मार्केट पर ध्यान रखना हैं और थोड़ी बहुत रिसर्च के साथ आप इसमें माहिर हो सकते है. गवर्मेंट स्टॉक, रिलायंस, ज़ोमटो या और भी कई स्टॉक है जिन पर आप आज से ही नजर रख के थोड़ा बहुत इन्वेस्ट कर सकते है.
ध्यान रहें की अगर आपको technical analysis की समझ नहीं हैं तब आपको intraday trading नहीं करना है आपको बस सिम्पली ऐसे स्टॉक खरीदने हैं जिनके भविष्य में आपको बढ़ने की उम्मीद है.
Quora से कमाए
Quora एक ऐसा प्लेटफोर्म हैं जहाँ पर अक्सर सवाल पूछें जाते है और उनके जवाब दिए जाते है. अगर आपको सवाल पूछने और जवाब देने में मजा आता हैं तब आप Quora से एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है.
आपको बस Quora के Partner Program में रजिस्टर कर लेना हैं और अपना एक space create कर लेना है. अब आपको रोजाना अपने स्पेस पर सवाल और उनके जवाब शेयर करना हैं जब लोग आपके सवाल को पढ़ते हैं तब आपको उससे पैसा मिलता है.
इसके अलावा भी जब कोई अन्य व्यक्ति आपके स्पेस को सब्सक्राइब करता हैं तब भी आपको Quora की तरफ से एक अच्छा कमीशन दिया जाता है.
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
कुछ ऐसे प्रश्न जो की ज्यादातर पूछे जाते है:
मैं ऑनलाइन कितना पैसा कमा सकता हूँ?
देखिये ऑनलाइन पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं हैं मैंने कुछ ऐसे लोगों को भी देखा हैं जो महीने के लाख रूपये से भी ज्यादा कमाते है.
क्या ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है?
मेरे हिसाब से ये आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता हैं क्योकि कुछ व्यवसाय जीरों से भी शुरू किये जा सकते हैं और कुछ में आपको थोडा बहुत पैसा लगाना होता है.
ऑनलाइन से हम रोज कितना पैसा कमा सकते है?
मेरे हिसाब से ये आपकी बोद्धिक क्षमता और सिखने की इच्छा पर निर्भर करता हैं लेकिन फिर भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको कम से कम 1 महीना और ज्यादा से ज्यादा 3 महीने लग सकते है.
₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
यार जब आप ऑनलाइन पैसा कमाने का सोच रहे हो तो सबसे पहले ये मत सोचो की 1000 rs रोज का कैसे कमाए आप ये सोचो 1 rs या 100 rs कैसे कमा सकता हु क्योकि अगर आपको 100 rs भी कामना आ गया ऑनलाइन तो उसी काम को आप 10 बार करोगे तो वो हज़ार भी होगा और 20 बार करोगे तो 2000 भी।
मैं अनपढ़ हूँ पैसा कैसे कमाए?
इस बात का एक सीधा सा जवाब हैं आप अनपढ़ होने के बाद भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं हैं आप आसानी से इसे सीख सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ज्यादा ज्ञान होना आवश्यक नहीं है बस आपको इन्टरनेट की थोड़ी बहुत समझ विकसित करना है.
क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत होती है?
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई Fees भरने की जरुरत नहीं है. कुछ ऑनलाइन व्यवसाय के लिए आपको जरुर थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना पड़ सकता है.
Conclusion – Online Paise Kaise Kamaye
इस लेख में आपको घर बैठे पैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए, गूगल से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए जैसे सवालों से जुडी सभी जानकारियां शेयर कर दी गयी है. ऑनलाइन पैसे कमाने के आपको डेली कम से कम एक घंटा सिखने के लिए जरुर देना है. याद रखें की शुरुआत में किसी को भी सही रिजल्ट नहीं मिलता हैं इसलिए ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Regularity होना बहुत जरुरी होता है.
नमस्कार दोस्तों, मैं Hrithik Choudhary एक Professional Digital Marketer हु और DM in Hindi का Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ और मैंने Advance Digital Marketing Course भी किया हुआ है . फ़िलहाल मैं Digital Marketing Specialist के तौर पे Job भी करता हु और साथ ही साथ Blogging कर और भी लोगो को जो Digital Marketing सीखना चाहते है उन्हें Digital Marketing के बारे मे हिंदी में जानकारी देने का प्रयास कर रहा हु और Digital Marketing के सारे Modules को हिन्दी मे Stepwise अपने इस Website के द्वारा सभी Digital Marketing Learner तक पहुचाना चाहता हु. अगर DM in Hindi वेबसाइट से आपको सिखने को मिलता है तो मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए Digital Marketing के हर एक Modules के सारे Topics को Stepwise आपके लिए लाते रहेंगे.