क्या आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते हो अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह आये हो. आज मैं आपको Stepwise सिखाऊंगा Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise shuru kare) और मैं Guarantee देता हु की आपने इस तरह से stepwise ब्लॉग्गिंग आर्टिकल कही नहीं पढ़ी होगी. और अगर आपने पूरी आर्टिकल को पढ़ लिया तो Guarantee आपको ब्लॉग्गिंग क्या है (Blogging kya hai) , Blogging कैसे करे (Blogging Kaise Kare) और केसे हम ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाते है (Blogging se paisa kaise kamaye) वो बहुत ही अच्छे से समझ आ जायेगा और आपको ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना पूरी तरह से आ जायेगा।
मैं आपको बिलकुल ही बेसिक से बताउंगा ब्लॉग्गिंग है क्या , इसमें क्या क्या करना पड़ता है एंड कैसे करते है और अंततः हम ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाते है (Blogging se paise kaise kamaye) और कौन कौन से तरीके है ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने का.
अगर हकीकत बताऊ तो ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना इतना भी आसन नहीं है जितना लोग समझते है , लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट बन जाये या अगर आपने कुछ बातो को ध्यान में रखते हुए start किया तो जादा मुस्किल भी नहीं है, ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले किन किन बातो को हमे जानना बहुत जरुरी है एक Successful blogger बनने के लिए वो में आपको ईसी आर्टिकल में आगे बताऊंगा.
आगे बढ़ने से पहले एक बार आप देख ले अगर आप इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तो क्या जानने को मिलेगा :
हम इस आर्टिकल में जानेंगे |
---|
Blogging क्या Hai |
Blogging स्टार्ट करने से पहले किन चीजों के बारे में जानना बहुत जरुरी है |
Blogging कैसे शुरू करे – Stepwise पूरी जानकारी |
WordPress पे Blogging कैसे करे - Blogging Tutorial |
Blogging के कुछ महत्वपूर्ण टर्म्स (terms) |
SEO friendly ब्लॉग पोस्ट लिखे |
नए Bloggers के लिए कुछ PRO tips |
Blogging से पैसे कैसे कमाए |
Blogging क्या है | Blogging Kya Hai in Hindi
Blogging Kaise Start kare ये जानने से पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है की ब्लॉग्गिंग क्या होता है। अगर साधारण भाषा में बोलू तो ब्लॉग्गिंग एक informational website है, जिनपे लोग अपने नॉलेज को शेयर करते है. | जिस तरह से हम फेसबुक या और भी दुसरे social media पे पोस्ट शेयर करते है ऊसी तरह से हम ब्लॉग्गिंग में अपने नॉलेज को अपने वेबसाइट पे लिखकर (पोस्ट) के फॉर्म में शेयर करते है| (Website का नाम सुनकर घबराइए मत क्योक आपको ये भी बताउगा की आपको वेबसाइट केसे बनाना है जिससे आप ब्लॉग्गिंग कर सको)
जेसे की आप जब google पे कुछ भी search करते हो तो आपको आपके question का answer मिलता है जिस बारे मे आप जानना चाहते हो उस बारे मे ही आपको लिखा हुआ google पे मिल जाता है, तो दरअसल वो इनफार्मेशन किसी ने लिख कर अपने वेबसाइट पे डाला होगा, और ईसी को blogging कहते है | ऐसे तो blogging मे और भी चीजों का बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल है जेसे search engine optimization (SEO) जो में आपको आगे बतौगा क्योकि आज इस आर्टिकल के द्वारा मेने आपको पूरी complete blogging करने से पैसे कमाने तक stepwise बताने का promise किया है|
जेसे की आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो ईसे मेने लिख कर अपने वेबसाइट पे डाला है तो मे ब्लॉग्गिंग कर रहा हु |
अब आपको समझ तो आ ही चूका होगा की ब्लॉग्गिंग क्या है, और Blogging किस तरह से एक informational वेबसाइट है|
Blogging शुरू करने से पहले किन चीजों के बारे में जानना बहुत जरुरी है
जैसा की अभी मेने आपको बताया की ब्लॉग्गिंग एक informational वेबसाइट है जिसपे हम अपना knowledge या इनफार्मेशन लिख कर डालते है, तो आपको ये तो समझ आ गया होगा की आपको किसी एक topic पे knowledge होनी चाहिए| जेसे की मुझे Digital Marketing की knowledge है तो मे Digital Marketing के बारे मे लिखता हु| और जिस topic पे हम अपने website पे लिखते है उस topic को हम Niche कहते है| तो आप जिस भी Niche(topic) पे अपना website बनाकर Blogging करना चाहते है उस topic पे आपको knowledge होनी चाहिए,
जेसे की जिसे Fitness, GYM मे interest है वही इसके बारे मे लिख कर लोगो को बता सकता है, अगर एक ऐसा इंसानजिसे technology मे interest है और Fitness मे interest न हो वो फिटनेस पे नहीं लिख सकता है, इसीलिए सबसे पहले आपको ये decide करना होगा की आप किस topic (Niche) पे Blogging करना चाहते हो |
पहली बात तो ये हो गयी की जिस topic पे आपको knowledge है और interest है ऊसी topic पे ब्लॉग्गिंग करना चाहिए
दूसरी बात आपको लिखना पसंद होना चाहिए या आप इस आदत को अपने अंडर develop कर सकते है क्योंकी आपको लिखना तो रोज ही पड़ेगा|
बहुत से लोग ऐसे होते है जिसे knowledge तो होती है लेकिन वो अपने knowledge को content के फॉर्म मे लिख नहीं पाते, तो आपको लिखने की आदत डालनी होगी|
तीसरी बात ये की आपको Research करने की आदत भी डालनी होगी क्योकि चाहे आपके पास किसी topic पे कितनी भी knowledge हो लेकिन आपको किस topic पे आपको लिखना है एंड किस keyword को टारगेट करना है इसके लिए आपको दुसरे वेबसाइट का जो आपके topic से रिलेटेड वेबसाइट है वो किस तरह के content लिखते है इन सारी चीजो पे तो research तो करना ही होगा, ताकि आपको एक idea लग सके की आपको किस तरह के content लिखने चाहिए|
एक बात मे आपको पहले ही clear कर देना चाहता हु बहुत से लोग पूछते है Blogging का बिज़नेस कैसे करे (Blogging ka Business Kaise kare) तो में आपको बता देना चाहता हु की Blogging एक रियल बिज़नस ही है जहा से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो और बहुत से Bloggers जैसे Harsh Aggarwal Sir, Pritam Nagrale और भी बहुत से Bloggers महीने के लाखो रूपए Blogging को बिज़नेस के तौर पे लेकर कमा रहे है। लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है की आज आपने स्टार्ट की और कल से पैसा मिलना शुरु हो जायेगा| ब्लॉग्गिंग मे आपको patience रखना बहुत जरुरी है, अगर आप आज ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करते हो और बहुत अच्छे से काम करते हो तो कम से कम 3-4 महीने मे आप blogging से पैसा कमाना स्टार्ट कर दोगे और जादा समय भी लग सकता है | इसलिये अगर आपका main objective apna knowledge शेयर करना है तो आप एक successful blogger बन सकते हो, क्योकि अगर main objective पैसा कमाना होगा तो आप 1 महीने के अंडर ब्लॉग्गिंग छोर दोगे पैसा नहीं मिलने के वजह से | इसीलिए main objective knowledge share करना रखिये, तभी blogging carrier मे आप एक लम्बा game खेल पायेगे और पैसा भी कमा पायेगे|
Blogging के लिए Niche कैसे चुने – How to Select Niche for Blogging in Hindi
ब्लॉग्गिंग करने के लिए ये सबसे ज्यादा important है की आप किस Niche पे ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो, Niche आप topic बोल सकते हो मतलब आप किस topic पे वेबसाइट बनाना चाहते हो और ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो, जेसे की मे Complete Digital Marketing के बारे मे आप सभी को इस वेबसाइट के द्वारा बताता हु तो मेरी वेबसाइट का Niche Digital Marketing हुआ, ऊसी तरह आपको सबसे पहले ये decide करना होगा की आप किस niche पे blogging करना चाहते हो.
जेसा की मेने आपको बताया की इसमें आपको regular बेसिस पे लिखना होता है और आप ऊसी topic पे लिख सकते हो जिसकी आपको knowledge होगी, इस तरह से आप एक ऐसा कोई category decide कर सकते हो जिसकी आपको knowledge हो और जिस topic पे आप research करने मे कभी बोर न हो. अगर सीधी सी बात किया जाये तो जिस topic मे आपका interest हो. अब हो सकता है आपका interest एक से ज्यादा चीजों मे भी हो तो ऐसे मे आप उनमे से सबसे ज्यादा interest वाले topic को decide कर सकते हो. क्योकि अगर आपका niche आपके interest का होगा तभी आप उसके बारे मे रोज लिखोगे और अपने competitors के content का analysis करोगे लेकिन अगर आपका निचे आपके interest का नहीं होगा तो आप कुछ दिन तो लिख सकते हो और competitor के content को पढ़ कर analyse कर लोगे लेकिन कुछ ही दिनों मे आप बोर होने लगोगे इसीलिए ब्लॉग्गिंग के लिए Niche आप अपने interest के अनुसार ही चुने.
Blogging कैसे शुरू करे – Stepwise Guide in Hindi | Blogging Kaise Shuru Kare
अगर आप इस आर्टिकल मे यहा तक पहुच चुके है तो इसका मतलब है की आप Blogging को लेकर थोडा तो सीरियस है और आप समझ चुके है की blogging क्या है और किन बातो पे हमे थोड़ी सोचने की जरूरत है ब्लॉग्गिंग field मे आने से पहले , तो चलिए अब हम finally देखते है हम ब्लॉग्गिंग कैसे करते है|
Blogging करने के लिए आपको 2 तरह के platform मिलते है एक FREE और एक paid. तो चलिए देखते है इनमे क्या difference है और इन दोनों के क्या Advantage एंड Disadvantage है |
Free Blogging प्लेटफार्म
बहुत सारी free ब्लॉग्गिंग platform है जहा आप बिना एक भी पैसा invest किये आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते हो, इनके through website बनाना बहुत ही आसन होता है लेकिन इसके बहुत सारे disadvantages भी है|
Free Blogging Platform उनके लिए बेस्ट है जो Blogging से पैसा तो नहीं कमाना चाहते लेकिन Blogging केवल सीखना चाहते है, क्योकि free blogging platform पे बनाये गए वेबसाइट से पैसा कमाना बहुत मुस्किल होता है. क्योकि एक तो इसमें बहुत ही जादा लिमिटेड customization का option मिलता है जिसके द्वारा आप एक attractive वेबसाइट नहीं बना पाओगे|
दूसरी बात Free Blogging platform मे आपको जो Domain Name मिलता है उनमे उस platform का नाम होता है जेसे की अगर Facebook फ्री platform पे बना होता तो इनका वेबसाइट कुछ ऐसा होता : (Facebook.Blogspot.com) या (Facebook.wordpress.com) कुछ इस तरह से जब की ये paid पे बना है जिससे इनका domain name है Facebook.com. मतलब की इसके अलावा किसी और कंपनी का नाम नहीं है | और साधारण भाषा मे बताऊ तो अगर आप free blogging platform use करते हो तो आपके वेबसाइट के URL | Domain (Website link) मे उस free blogging कंपनी का नाम होगा.
और तीसरी और बहुत important इन सबके वजह से आपके website का Google मे रैंक होना मुस्किल हो जाता है जिससे आप पैसे नहीं कमा पाते हो |
Paid Blogging Platform (कुछ investment करके पैसा कमाने वाला Blogging Website)
इनमे आपको थोडा investment करना पड़ता है अपना Blogging website बनाने के लिए, लेकिन आप फ़िक्र ना करे मे आपको बहुत ही कम से कम पेसो मे website बनाना बताउगा जिसपे आप बहुत ही कम पैसे investmentकरना पड़ेगा एंड आप बहुत ही अच्छा अपना एक Blogging वेबसाइट बना पाओगे |
इसमें आपको कोई disadvantage नहीं मिलता है बस थोड़ी investment की जरूरत होती है और आप जितना customization करना चाहे कर सकते है और किसी company का नाम भी नहीं होता आपके domain मे.
दरअसल आपको इसमें domain और Hosting खरीदनी होती है | अब आप पूछोगे ये domain और Hosting क्या होती है |
Domain (डोमेन) क्या होता है और कैसे खरीदते है :
Domain आपके website का web address होती है जेसे की (facebook.com) है तो ये domain है Facebook company की| ऊसी तरह से हर वेबसाइट की अपनी एक domain होती है| ऐसे तो वेबसाइट का नाम और domain अलग अलग हो सकता है लेकिन जादातर domain के नाम के अनुसार ही हम अपनी websiteका नाम रखते है | इसीलिए आप जो अपने वेबसाइट का नाम रखना चाहते वही Domainले सकते हो| Hosting खरीदने के लिए बहुत साडी कंपनी है जैसे Godaddy , Namecheap , और भी बहुत सारे आप बस इन साइट्स पे signup करके Domain खरीद सकते है।
अगर आप details में जानना चाहते हो, Domain क्या है और कैसे काम करता है तो पढ़े: Domain क्या है
Hosting (होस्टिंग) क्या होता है और कैसे खरीदते है:
Hosting एक तरह से आपके mobile phone के memory card (storage) के तरह है जिसमे आपके वेबसाइट के सारे files, information, images मतलब की आपके website का पूरा Data store होता है | और तो और एक बात जो बहुत important है आप आचे company से ही hosting ख़रीदे क्योकि hosting पे बहुत सारे आपके वेबसाइट का ranking factor depend करता है जेसे आपके वेबसाइट का Loading speed, SSL certificate और भी अन्य | इसके बाद आपको Hosting + Domain को कनेक्ट करना होगा, इसके लिए में आप YouTube पे सर्च कर सकते हो, Hosting + Domain कैसे add करे आपको बहुत सी वीडियो मिल जायगी या तो में आपको एक वीडियो के द्वारा बता दुगा।
अगर आप Blogging Shuru कर रहे हो तो सबसे ज्यादा Investment हमे hosting के लिए करनी पड़ती है जिसके लिए हज़ारो रूपए खर्च करने पड़ते है जो एक Beginners के लिए इतना पैसा Invest करना थोड़ा मुश्किल होता है तो अगर आप बहुत ही सस्ते दाम में सबसे अच्छा hosting खरीदना चाहते हो तो निचे दिए गए लिंक पे Click कर के आप Hostinger से hosting खरीद सकते हो, निचे दिए गए Banner Link पे click कर hosting खरीदने पे आपको केवल 59 रूपए में 1 महीने के लिए hosting मिल जायगी और साथ ही साथ ही Free SSL Certificate भी मिल जायेगा जिसके लिए हजारो रूपए आपको अलग से खर्च करने पड़ते है और केवल 59 रूपए हर महीने में आप अच्छा और सबसे सस्ता hosting खरीद सकते हो और अपनी Blogging के Journey को बहुत आसानी से शुरू कर सकते हो।
अगर आप दिए गए Banner Link से click करके hosting खरीदते हो तो आप मुझे Contact us के जरिये या निचे दिए गए Social Media Link के जरिये हमे Directly अपना Slip भेज सकते हो इससे में आपको Personally Guide कर दुगा की कैसे आपको Blogging Shuru करना है और भी बहुत सारे Pro tips भी आपके साथ शेयर करुगा।
WordPress कैसे इनस्टॉल करे | How to Install WordPress in Hindi
इतना करने के बाद आपको WordPress इनस्टॉल करना है . उसके लिए आपको अपना cPanel खोलना होगा . cPanel खोलने के लिए आप सिम्पली अपने domain name के आगे स्लेस ( / ) डालकर cPanel लिख दीजिये और इंटर दबा दीजिये इससे आपका cPanel ओपन हो जायगा. जहा आपसे ID और पासवर्ड माग रहा होगा. ये id और पासवर्ड आपको hosting company से आये हुए mail में मिल जायेगा .
cPanel डैशबोर्ड ओपन होने के बाद आपको एक (Softaculas WordPress Installer) का एक option मिलेगा उसपे आपको click करना होगा फिर आपको इनस्टॉल पे click करना है और सरे इनफार्मेशन भरने है (HTTPS) के साथ अपनी साईट और अपनी mail id और पासवर्ड इन् सरे इनफार्मेशन को फिल करने के बाद आपको केवल इनस्टॉल पे click करना है और WordPress इनस्टॉल हो जायेगा |
WordPress मे लॉगइन (Login) कैसे करे:
WordPress इनस्टॉल करने के बाद आपको WordPress मे लॉग इन करना होगा इसके लिए आप:
- अपने domain का नाम लिखे और स्लेस ( / ) लगाकर (wp-admin) लिखे और इंटर कर दे. (Example : abc.com/wp-admin)
- जो यूजरनाम और पासवर्ड आपने WordPress इनस्टॉल करते समय भरा था वो यह enter करे और login करले ।
- आपके सामने WordPress का डैशबोर्ड (Dashboard) खुल जायेगा.
Finally आपने सारे Blogging के Technical काम पूरा कर लिया है। अब आपको अपने वेबसाइट पे काम करना है।
WordPress पे Blogging कैसे करे | Blogging Kaise Shuru Kare Step by Step
आपके सामने WordPress का डैशबोर्ड होगा जिसपे आपको बहुत सारे option दिख रहे होगे जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण option क्या है और केसे काम करते है वो बताउगा।
WordPress के कुछ important option:
- पेज (Page) : इस option से आ अपने वेबसाइट के लिए important pages बना सकते हो जेसे contact-us, about-us, अन्य आपके वेबसाइट के अनुसार आप Page – Add-New मे जाकर pages create कर सकते हो,
- पोस्ट (Post): जब आप ब्लॉग्गिंग करते हो तो आपको regular अपने वेबसाइट पे content पोस्ट करना होता है, जिसके लिए आप इस option का use करोगे. आपको post पे click कर (Add New) पे click करना है और जो भी आपका topic है यहा आप लिखोगे इसके अंडर आपको सारे option मिल जायेगे images वगेरा लगाने का और content लिखने का और भी बहुत सारे. और ईसी पोस्ट के सेक्शन का हम blogging मे ब्लॉग लिखने के लिए use करते है. आपको जब भी न्यू ब्लॉग लिखना होगा आप post के सेक्शन मे Add New करोगे और अपना ब्लॉग लिख कर पब्लिश करोगे।
- केटेगरी (Categories): Post के अंडर ही आपको एक categories का option भी मिल जायेगा, जो आप आसानी से create कर सकते हो और आप जिस केटेगरी से रिलेटेड आर्टिकल लिखे आप उसे एक category मे रख सकते हो।
- Theme: थीम एक तरह से आपके वेबसाइट का लेआउट (Layout) होता है, Theme का सेक्शन आपको appearance के अंडर मिल जायेगा और यह से आप (Add New) कर अपने पसंद का WordPress theme इनस्टॉल कर सकते हो।
- Plugins: Plugins आपके वेबसाइट के functionality बढ़ाने के लिए use होता है. आप Plugins का option भी आपको WordPress मे मिल जायेगा जहा से आप अपने वेबसाइट के लिए important plugins को install कर पाओगे।
WordPress मे page कैसे बनाये | How to Create Page in Hindi
जैसे ही आप WordPress के डैशबोर्ड पे लॉग इन करके आओगे, उसके बाद आप इन् स्टेप्स को फॉलो करे :
- Pages पे click करे
- Add new पे click करे
- सबसे उपर title वाले option मे अपने page का title लिखे और निचे आपको जो भी content pages मे लिखना है वो लिखे
- Publish बटन पे click करे
और आपका page बन जायेगा.
WordPress मे पोस्ट कैसे लिखे | How to Write Post in Hindi
- पोस्ट पे click करे
- Add new पे click करे
- Title लिखे और जो आपके content है वो लिखे
- Images add करे और जब इमेज अपलोड करोगे तो Alt tag मे अपने इमेज के बारे मे लिखे की आपका इमेज किस चीज़ से रिलेटेड है आप अपना keyword भी keyword लिख सकते हो
- Publish बटन पे click करे
और आपका पोस्ट आपके वेबसाइट पे लाइव हो जाएगा.
WordPress मे theme कैसे लगाये | How to Install WordPress Theme in Hindi
- Appearance पे click करे
- Theme पे click करे
- Add new पे click करे
- जो भी theme आपको पसंद आ रहा हो उसे इनस्टॉल करे और activate करे
आपका theme लाइव हो जाये अब आप ईसे customization कर सकते हो जेसा बनाना चाहते हो इसके लिए आपको फिर से appearence पे click करना होगा और उसके बाद customize पे click करना होगा , अब आप अपने अनुसार theme को customize कर सकते हो.
WordPress मे Plugin कैसे add करे:
- Plugin पे click करो
- Add new पे click करो
- आपको साइड मे एक search करने का option मिलेगा वह Plugin के नाम search करे जो आपको इनस्टॉल करना है search करे (जैसे Yoast)
- उस plugin के install पे click करे और फिर activate पे click करे.
आपका plugin function मे आ जायेगा.
कुछ important plugins के लिस्ट और उसके काम
मे आपको कुछ ऐसे plugins के बारे मे बता रहा हु जो आपके वेबसाइट मे होना चाहिए
- Yoast plugin – इसका उपयोग SEO के लिए होता है
- Elementer – ये एक तरह का page बनाने का plugin है जिससे आप एक बहुत अच्छा page डिजाईन कर सकते हो
- Contact Form 7 – इस plugin का उपयोग कांटेक्ट page बनाने मे होता है
- Rank Math – ये भी SEO Plugin है जिसे आप Yoast SEO Plugin का alternative कह सकते हो।
- WP Cache – ये Plugin आपके वेबसाइट के Cache को ठीक कर वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने में मदद करती है।
और भी बहुत सारे plugins है जो बहुत important है, जो आप जरुरत पड़ने पे इनस्टॉल कर सकते हो.
WordPress मे Menu कैसे बनाये : Menu Kaise Banaye
मेनू बनाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ categories, pages या post बनाने पड़ेगी क्योकि हम category मे इन्ही सब चीजों को add करते है, ये बनाने के बाद appearance पे click करना होगा उसके बाद आपके सामने (Menu) का option आ जायेगा उसपे click करें और आपको अपने मेनू मे जो भी add करना हो जेसे category, post, pages या custom url आप उसे सेलेक्ट करके create menu कर save कर सकते हो और आपके website का मेनू create हो जायेगा और आपके वेबसाइट पे लाइव भी हो जायेगा |
- Appearance पे click करे
- Menu option पे click करे
- निचे 3 option आ रहे होगे की आप कहा के लिए मेनू बनाना चाहते हो टॉप सेक्शन के लिए प्राइमरी या फूटर के लिए. आप अपने अनुसार उसे सेलेक्ट करे और अगर समझ न आ रहा हो तो Primary Menu पे click करे
- Create मेनू पे click करे
- साइड मे pages , पोस्ट, category और custom URL का option आ रहा होगा आपको जो भी अपने मेनू मे लगाना है उसे सेलेक्ट करे
- Add to Menu पे click करे
- Save Menu पे click करे
आपका मेनू बन जायेगा और आपके वेबसाइट पे लाइव हो जायेगा.
Blogging के कुछ महत्वपूर्ण टर्म्स (terms) जो आपको जानना बहुत जरुरी है SEO के लिए:
- Keywords – keywords हम search terms को कहते है, जो लिख कर आप google पे अपना क्वेरी search करते हो उसे ही हम keywords कहते है.
- LSI Keywords (Latent Symentic Indexing)
- Phrase keywords – phrase keywords वैसे keywords होते है जिसका मतलब तो आपके main keyword से मिलता जुलता होता है ( जैसे earn money online को phrase keyword मे make money online) बोल सकते हो.
- Internal Linking – इसमें हम अपने ही वेबसाइट के किसी page को दुसरे page से लिंक करते है. मतलब अपने ही वेबसाइट के एक page को अपने ही वेबसाइट के दुसरे page से लिंक करना ही internal linking कहलाता है.
- External Linking – इसमें हम अपने वेबसाइट के page मे किसी दुसरे वेबसाइट को लिंक करते है. जेसे की आप देखते होगे की किसी किसी वेबसाइट पे जब आप लिंक पे click करो तो दुसरे वेबसाइट पे पहुच जाते है, ईसे ही हम external linking कहते है.
- Alt Tags – दरअसल ऐसा होता है की जो हमारे वेबसाइट को पढता है रैंक करने के लिए उसे crawler कहते है और crawler हमारे इमेज को नहीं पढ़ पता है जिसके वजह से उसे पता ही नहीं लग पता है की आपने जो इमेज डाला है वो किस topic से रिलेटेड है, तो इसके लिए हम crawler को alt tag लिख कर देते है जिससे वो जान सके, और ये SEO के नजरिये से बहुत ही जादा महत्वपूर्ण है.
- Keyword Density – जैसा की मेने आपको बताया keywords क्या होता है, तो आपको ये भी जानना बहुत जरुरी है की हमे keywords अपने content मे ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए वरना crawler ईसे spamming समझता है और इसका इफ़ेक्ट आपके वेबसाइट पे नेगेटिव पड़ता है. इसीलिए google के guidelines के अनुसार हमे अपने content के 3% से जादा keywords का उपयोग नहीं करना चाहिए . (जैसे अगर आपका कंटेंट 100 वर्ड्स का है तो आप 100 वर्ड्स का 3% मतलब की 3 बार से ज्यादा नहीं लिख सकते है ) हमे अपना keyword density 1-2% तक ही रखना चाहिए.
अगर आप जानना चाहते है Keyword Research कैसे करे और Blog Post में कैसे Keyword का Placement करे तो पढ़े: Keywords Research कैसे करे
SEO friendly ब्लॉग पोस्ट लिखे | Write SEO Friendly Blog Post in Hindi
साधारणतः हम ब्लॉग्गिंग ब्लॉग Post से ही करते है, आपको जो भी लिखना होता है, आप ब्लॉग पोस्ट मे add new करते है और अपना आर्टिकल लिखते है जिसमे आपको सरे option मिल जायेगे video, इमेज add करने का और भी बहुत सारे और ईसे लिख कर आप “Publish” बटन पे click करोगे और आपका पोस्ट आपके वेबसाइट पे लाइव हो जायेगा.
ब्लॉग पोस्ट लिखते समय हमे On-Page SEO को ध्यान मे रखते हुए बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है, इसके लिए आप WordPress मे SEO का plugin इनस्टॉल कर सकते हो जेसे ( Yoast plugin , Rank Math plugin ) मेरा सुझाव है की आप Yoast plugin को वेबसाइट के plugin वाले option से install करके activate करले जो आपको On-Page SEO मे काफी मदद करेगा. ये plugin आपको On-Page SEO के बहुत सारे parameters के अनुसार ब्लॉग पोस्ट लिखने मे मदद करेगा और जब आपकी SEO Yoast plugin के अनुसार अच्छी होगी तो ग्रीन कलर मे indicate करेगा .
कुछ important बातो का आपको ध्यान रखना बहुत जरुरी है जेसे:
- Internal Linking होना जरुरी है :
- External Linking होना जरुरी है :
- Alt Tag में keyword डाले
- Title मे keywords add करे
- Description में keyword phrase लिखे
- Header Tag (H1 का एक बार ही उपयोग करे और फिर H2 – H6 का उपयोग करे)
- URL में अपना keyword डाले
- Keyword पुरे content word के 3% से ज्यादा उपयोग न करे
- Title का Length
- Description का Length
वेसे तो आप जब ब्लॉग लिख रहे होंगे तभी इन सारी चीजों के बारे मे आपको Yoast SEO बता देगा लेकिन फिर भी मेने आपको उनमे से भी कुछ महत्वपूर्ण SEO factor बता दिए जिसे आपको हमेसा ध्यान मे रखना होगा.
और इसके बाद आपको अपने वेबसाइट का Off page SEO करना होता है जिसमे आप अपने वेबसाइट के लिए backlink बनाओगे।
अपने वेबसाइट को search console और Analytics टूल्स से connect करे –
हमे अपने वेबसाइट को Search Console से Connect करना चाहिए, इससे आप अपने वेबसाइट पे बहुत सारे function को परफॉर्म कर पाओगे.
और अपने वेबसाइट को index कराना, कितने visitors आये और कौन से page रैंक कर रहा है और उसपे कितने लोगो ने विजिट किया है और भी बहुत सारे.
Analytics टूल्स से भी आपको connect करना चाहिए क्योकि आपको analytics से बहुत सारी बातो का पता चलता है जैसे वर्तमान समय मे कितने लोग आपके वेबसाइट पे है , कोण से page पे है कौन से देश से है और भी बहुत कुछ.
मे आपको आने वाले पोस्ट मे जरुर बताउगा की कैसे हम अपने वेबसाइट को search console से और analytics से connect करते है।
अगर आप बिलकुल ही बेसिक से जानना चाहते हो SEO क्या है और कैसे काम करता है तो ये पढ़े: SEO kya hai in Hindi
नए Bloggers के लिए कुछ PRO tips:
- अपने वेबसाइट का social media presence बनाये
- क्वालिटी वाला backlink बनाये
- ब्लॉग लिखने से पहले competitors के content को अच्छी तरह से analysis करे
- अच्छी तरह से keyword research करे और अपने ब्लॉग मे main keyword के साथ phrase और LSI Keywords का भी उपयोग करे
- समय समय पे अपने ब्लोग्स पोस्ट को अपडेट करे
अगर आप कम्पलीट डिजिटल मार्केटिंग हिंदी में सीखना चाहते हो तो आप हमारे वेबसाइट DM in Hindi को फॉलो कर सकते है।
Blogging से पैसे कैसे कमाए | Blogging se paise kaise kamaye
जब आप अपना ब्लॉग्गिंग वेबसाइट पूरी तरह से सेटअप कर लेते हो तो अब बात आती है की हम ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए, तो में आपको बता दू ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है आपके वेबसाइट पे ट्रैफिक आये मतलब की आपके पोस्ट को लोग पढ़े आपके वेबसाइट पे आये, और आपके वेबसाइट पे ट्रैफिक बढे , जैसे ही आपकी वेबसाइट google में रैंक करने लगेगी वेसे आपके वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगे और फिर आप बहुत सरे तरीके से अपने वेबसाइट के द्वारा कमाई कर सकते हो, लेकिन जब तक ट्रैफिक न आये तब तक आपको इंतज़ार करना होगा और regular काम करता रहना होगा। आपको regular ब्लॉग पोस्ट डालना SEO करना ऑप्टिमाइज़ करना ये सरे काम करने होगे। और इ हो तो आप जैसे ही ट्रैफिक आने लगे आप Google AdSense, Affiliate Marketing जैसे बहुत और भी सारे तरीको से कमाई शुरू कर सकते हो।
Blogging Kaise Kare Tutorial Conclusion
मेने Blogging को बिलकुल ही बेसिक बेसिक से बताने का प्रयास किया है और मेने आपको stepwise बताया Blogging Kaise Shuru Kare और पैसा कैसे कमाए और बहुत सारे Blogging से पैसा कमाने का तरीका भी बताये। दोस्तों अगर अभी भी आपको कोई Doubt है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो, में आपके प्रश्न का उत्तर जरूर दूंगा। आपको ये ब्लॉग कैसा लगा कमैंट्स के द्वारा जरूर बताएगा और पसंद आया हो तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पैर जरूर शेयर करे।
नमस्कार दोस्तों, मैं Hrithik Choudhary एक Professional Digital Marketer हु और DM in Hindi का Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ और मैंने Advance Digital Marketing Course भी किया हुआ है . फ़िलहाल मैं Digital Marketing Specialist के तौर पे Job भी करता हु और साथ ही साथ Blogging कर और भी लोगो को जो Digital Marketing सीखना चाहते है उन्हें Digital Marketing के बारे मे हिंदी में जानकारी देने का प्रयास कर रहा हु और Digital Marketing के सारे Modules को हिन्दी मे Stepwise अपने इस Website के द्वारा सभी Digital Marketing Learner तक पहुचाना चाहता हु. अगर DM in Hindi वेबसाइट से आपको सिखने को मिलता है तो मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए Digital Marketing के हर एक Modules के सारे Topics को Stepwise आपके लिए लाते रहेंगे.
hello there and thank you for your information – I have definitely
picked up something new from right here. I did however expertise a few technical
points using this web site, since I experienced to reload the web site many times previous to I could get it to load correctly.
I had been wondering if your web hosting is OK? Not that
I’m complaining, but slow loading instances times will
often affect your placement in google and could damage your high-quality score if ads and marketing with Adwords.
Anyway I’m adding this RSS to my email and can look out for
much more of your respective interesting content. Make sure
you update this again soon.
Sure. We will keep updating every blog post of DM in Hindi Website. Thanks for Support.
We are a gaggle of volunteers and opening a new scheme in our community.
Your web site provided us with helpful information to work on. You have done an impressive
process and our entire community will likely be thankful to
you.
I am glad to know. Thanks for your priceless support.
Currently it seems like Movable Type is the preferred blogging platform out there right now.
(from what I’ve read) Is that what you are using on your blog?
I think WordPress is the best Blogging Platform from where anybody can start their own website easily by just drag and drop along with too many advance customization option and Plugins are available for blogging.
Thank you for sharing your info. I really appreciate your efforts and I will be
waiting for your next write ups thanks once again.
I am glad to know. Thanks for your priceless support love and support.
It’s very effortless to find out any topic on net as compared to books,
as I found this paragraph at this site.
I am glad to know. Thanks for your support.
Wow, this post is pleasant, my younger sister is analyzing such things,
so I am going to convey her.
Thanks for your priceless support.
It is in point of fact a nice and useful piece of information. I’m glad that you simply shared this helpful information with us.
Please keep us informed like this. Thank you for sharing.
I am glad to know $ Thanks.
Great slot online here! Also your webslot online terbaik loads
up very fast! What web host are you using? Can I get your affiliate link
to your host? I wish my web slot online terbaik loaded up as fast as yours lol
Thanks for your support and If you can contact us by below mentioned social media.
No matter if some one searches for his vital thing, therefore he/she desires to be available that in detail,
so that thing is maintained over here.
Thanks for support.
I visited various websites however the audio feature for audio songs existing at this site is actually marvelous.
Thank you so much for valuable love and support.
Usually I don’t read article on blogs, but I would like to say that this
write-up very forced me to check out and do
so! Your writing taste has been amazed me. Thanks, quite nice
article.
Your response gives me motivation to write even better content & thanks for priceless love.
I always spent my half an hour to read this web
site’s posts all the time along with a mug of coffee.
I believe you must have learned something new and thanks.
Wow! After all I got a website from where I can really obtain valuable information regarding my study and knowledge.
I glad to know and thanks for priceless love and support.
Great knowlage its really helpfull🤗🤗🤗🤗