अधिकांश लोगो का ये प्रश्न जरूर होता है की Google My Business Website SEO Rank Kaise Karna Chahiye तो चलिए आज इस आर्टिकल के द्वारा हम जानते है की आखिर गूगल माय बिजनेस वेबसाइट का सो कैसे करे और कैसे गूगल में रैंक कराये और अपने Google My Business Listing को Google Map वाले सेक्शन में भी टॉप पे कैसे रैंक कराये।
आपने देखा होगा जब हम गूगल पे “Near Me” लिख कर कुछ सर्च करते है तो सबसे ऊपर Google Map के Results दीखते है, तो ऐसे में जो टॉप पे आते है उनके पास Traffic मतलब Leads आने का संभावना काफी हद्द तक बढ़ जाती है।
उदाहरण के द्वारा समझे तो अगर हमने सर्च किया “Best Hotels Near Me” तो जो listing ऊपर के 3-4 नंबर तक में आ रही होगी उसे देख कर और उसके लोकेशन को देख कर हम उस होटल्स के तरफ जाने लगते है। अगर 3-4 होटल्स एक सामान location पे है तो हम उन्ही को जान पाएंगे जो गूगल में टॉप पे आ रहा होगा। लेकिन 3-4 Hotels सामान दुरी पे होने के बावजूद अगर गूगल में पहले के 4-5 लिस्ट में नहीं आ रहा होगा तो हम उसके बारे में नहीं जान पाएंगे।
इसीलिए अपने Google My Business Listing को भी Rank कराना बेहद जरुरी है। तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जायगी की Google My Business Website का SEO कर Rank कैसे करे। लेकिन इससे पहले हम शार्ट में समझ लेते है की आखिर Google My Business Kya Hai और फिर देखेंगे Google My Business का SEO कैसे करते है।
Google My Business Kya Hai | What is Google My Business in Hindi
Google My Business को Google Local Listing या Google Business Listing के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल ये गूगल का एक Platform है जहा आप अपने बिज़नेस को लिस्ट कर सकते है और अपने बिज़नेस को लोकल छेत्र में प्रमोट कर सकते है। और इसी प्लेटफार्म पे अपने बिज़नेस को लिस्ट करने के प्रक्रिया को गूगल बिज़नेस लिस्टिंग कहते है।
तो Google My Business (GMB) एक प्लेटफार्म है जिसपे हम अपने बिज़नेस को लिस्ट कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके बिज़नेस का Physical Presence होना चाहिए और बिज़नेस नाम होना चाहिए। Google My Business पे लिस्ट करने के बाद गूगल आपके बिज़नेस को Verify करता है एक पिन आपके Business Address पे भेज कर और उसके बाद ही आपका Business Listing Verified होता है।
वैसे तो Google My Business पे अपने वेबसाइट को List करने के बहुत सारे फायदे है लेकिन सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको Local Customers आसानी से मिलने लगते है, आप कस्टमर्स के साथ इसके द्वारा जुड़ पते है उनसे Reviews ले पाते है और तो और अपने कस्टमर्स तक अपने बिज़नेस का Location और Presence भेज सकते है।
वैसे तो Google My Business Platform पे Business List करने के बहुत सारे फायदे है। और अगर फायदे बताऊ तो फिर ये भी बताना पड़ेगा की गूगल पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं और इसपे बिज़नेस लिस्ट कैसे करते है।
लेकिन आपका प्रश्न है की Google My Business Website का SEO कर Rank कैसे करते है, इसका मतलब आपने अपने बिज़नेस को लिस्ट कर लिया होगा और आपको इसके फायदे के बारे में भी पहले से पता होगा। तो इन् सारे topics को हम किसी और आर्टिकल में जानेंगे फ़िलहाल हम आगे बढ़ते है और आपके प्रश्न के उत्तर के तरफ चलते है।
Google My Business Website का SEO कैसे करे
Description में Keywords भी लिखे
जब GMB Account बनाते है, तो वहा पे Description भी लिखना पड़ता है। जिसमे आपको अपने Business के बारे में लिखना पड़ता है। तो आप Description में Keywords भी लिखे ताकि आपके Business अकाउंट Keywords Optimized हो सके और Google में Rank कर पाए।
Google My Business के Photos को Update करते रहे
GMB में आपको Photo डालने का Option मिलता है। Google My Business में अपने बिज़नेस का Location का या Events या Products का Photos या Business से जुड़े Photos को Upload करे। और समय समय पे Photos को Update करे मतलब ज्यादा Photos Add करते रहे। ताकि Google को एक Indication जाये की आपके बिज़नेस पे Proper Activities होता रहता हैं। इससे आपके Business Profile का एक अच्छा Impact पड़ता है और Ranking भी Boost होता है।
Google My Business Profile के सारे Steps को Complete कर 100% Score करे
जब Google My Business Account Create करते है तो वहा पे सारे Steps को Follow करे और पूरा करे। जो भी Details माँगा जा रहा हो सारे भरे इससे आपका Google My Business Profile Score 100% हो सके इससे आपका बिज़नेस प्रोफाइल स्ट्रांग होगा और इससे रैंकिंग में मदद मिलेगी।
B2B Business Listing Sites पे List करे
अपने बिज़नेस को B2B Listing Sites पे list करे। और सारे B2B Platforms पे list करते समय ये ध्यान में रखे की नाम, डिस्क्रिप्शन और Address वही Enter करे जो गूगल माय बिज़नेस अकाउंट में Enter किया है। जितने ज्यादा B2B Platforms पे list करोगे उतना ही ज्यादा आपका Profile मजबूत होता जायेगा।
Customers से Review जरूर कराये
हमेशा Customers से Review जरूर कराये। जब भी आपका कोई कस्टमर्स होता है तो उसे अपना Review Google Maps पे जरूर लिखने बोले। ये बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप अपने Business को Google में Rank कराना चाहते है। और अगर संभव हो तो Positive Review देने बोले हालाँकि कस्टमर्स अपने Experience के अनुसार Review लिखते है।
Reviews के Reply जरूर Kare
जब भी कोई कस्टमर्स Review लिखता है तो आप उसके Review का Reply जरूर करे। ये एक बेहद महत्वपूर्ण फैक्टर है आपके Google My Business SEO के लिए। अगर कोई Negative Review भी करता है तो उसका कारण पूछे और उसे Improve करे।
Google My Business Website पे Unique Content लिखे और Keywords भी Include करे
Google आपको एक Free Business Website भी Create करके देता है। जिसे कोई भी आसानी से देख सकता है। उस वेबसाइट को Proper तरिके से Customize करे और Unique Content लिखे। इससे आपका SEO Improve होगा और गूगल में रैंक करने में मदद मिलेगा। साथ ही साथ अपने Content में Keywords लिखे और बिज़नेस के बारे में लिखे और अपने Products या Services के बारे में लिखे।
Google My Business in Hindi- हमने सीखा
बिज़नेस चाहे Online हो या Offline परन्तु गूगल माय बिज़नेस पे Presence होना बेहद जरुरी है। इससे केवल बिज़नेस ही नहीं बढ़ता अपितु लोग आसानी से आपके लोकेशन तक पहुंच सकते है। अगर आपका बिज़नेस गूगल माय बिज़नेस पे होगा तो कस्टमर्स का भरोसा भी कुछ हद तक बढ़ जाता है।
इस आर्टिकल में हमने सीखा Google My Business Kya Hota Hai, Google My Business पे Account कैसे बनाये और Google My Business Website का SEO कैसे करे और Rank कैसे कराये। अगर आपको इससे जुडी अब भी किसी भी तरह का प्रश्न पूछना हो तो कमेंट कर जरूर पूछे। हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने की कोसिस करेंगे। धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों, मैं Hrithik Choudhary एक Professional Digital Marketer हु और DM in Hindi का Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ और मैंने Advance Digital Marketing Course भी किया हुआ है . फ़िलहाल मैं Digital Marketing Specialist के तौर पे Job भी करता हु और साथ ही साथ Blogging कर और भी लोगो को जो Digital Marketing सीखना चाहते है उन्हें Digital Marketing के बारे मे हिंदी में जानकारी देने का प्रयास कर रहा हु और Digital Marketing के सारे Modules को हिन्दी मे Stepwise अपने इस Website के द्वारा सभी Digital Marketing Learner तक पहुचाना चाहता हु. अगर DM in Hindi वेबसाइट से आपको सिखने को मिलता है तो मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए Digital Marketing के हर एक Modules के सारे Topics को Stepwise आपके लिए लाते रहेंगे.