Web Hosting क्या है और इसके प्रकार | What is Web Hosting in Hindi

यदि आप Blogging के क्षेत्र में बिलकुल नए है, या आप अपने Local बिज़नेस को website के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहते है, तो आपको यहाँ एक नए शब्द से introduce होने की जरूरत पड़ सकती है जो है – Web Hosting क्या होता है (What is Web Hosting in Hindi).

परन्तु आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी आपकी इस समस्या को सुलझाने के लिए DMINHINDI यह लेख Web Hosting Kya Hai और इसके Types के बारे में पूरी जानकारी लेकर आये है। जहाँ आपको web hosting से सम्बंधित सभी तरह के प्रश्नो का उत्तर आपकी अपनी भाषा हिंदी में मिलेगी।

इस लेख के माध्यम से हम एक-एक करके web hosting से सम्बंधित सभी facts को clear करते जाएंगे और यह भी देखेंगे की आपके online बिज़नेस के लिए सबसे Best Web Hosting कौन सी रहेगी। परन्तु इन सबको बताने से पूर्व आपको web hosting से सम्बंधित सबसे मूल प्रश्न को जानने की आवश्यकता है कि web hosting आखिर है क्या? तो आइए बिना देरी किये जानते है –

वेब होस्टिंग क्या है? | (What is Web Hosting in Hindi)

Thenextweb.com द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि एक व्यक्ति अपना प्रतिदिन का 4.30 घंटे average समय इंटरनेट पर व्यतीत करता है। इसका सीधा सा अर्थ यह निकलता है कि internet पर content का 24 घंटे मौजूद रहना बहुत अनिवार्य है। क्योंकि किसी एक ही कंटेंट को एक ही दिन में किसी भी समय पर कोई भी व्यक्ति पढ़ने या देखने आ सकता है।

परन्तु क्या यह वास्तव में संभव है कि आप अपने content को 24 घंटे live रख सके? सुनने में विचित्र लगता है न? परंतु यह वास्तव में संभव है!!

उदहारण के लिए YouTube को ही देख लीजिए, आप दिनभर में किसी भी वक़्त YouTube को खोलकर देख सकते है, यह हमेशा ही live रहता है। इसका अर्थ है कि आपके mobile के पीछे भी एक ऐसा institute है जो आपके लिए contents को हमेशा लाइव रखता है। और इस institute को ही Web Hosting के नाम से जाना जाता है।

Web Hosting Meaning in Hindi

यदि हम web hosting के शाब्दिक अर्थ पर जाए तो Web का अर्थ होता है Internet की दुनिया और Hosting का अर्थ होता है मेहमान नवाज़ी करना। तो कुल मिलाकर इसका अर्थ है – इंटनरेट की दुनिया में मौजूद Content की मेहमान नवाज़ी करना।

इसका मतलब web hosting ही वह वस्तु है जो आपके content को सदैव live रखता है। सदैव live रखने का अर्थ होता है – जब आप सो रहे हो तब भी यह आपके content को दूसरो के लिए निरंतर प्रदर्शित करेगा। यही नहीं जब आप backend पर कुछ काम कर रहे हो तब भी यह दूसरो के लिए आपके content को वैसा ही बनाये रखेगा। तो आपको होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी समझ आ गया होगा अब हम लेख में आगे जानते है वेब होस्टिंग कैसे काम करता है।

वेब होस्टिंग काम कैसे करता है? | How Web Hosting Works?

Web Hosting एक प्रकार से Server Management का ही कार्य करता है, जहाँ आपके content को किसी server में स्थापित कर दिया जाता है, तथा इसे 24*7 लाइव रखने का प्रयास किया जाता है।

हालाँकि यह कार्य आप स्वयं भी कर सकते है। चूँकि आपको अपना content ही तो internet पर live रखना है, अतः आप चाहे तो अपने hard disc को इंटरनेट के माध्यम से live कर सकते है। ऐसे situation में जब भी कोई व्यक्ति आपके content को खोजना चाहेगा तो वह आपके hard disc में मौजूद content तक internet के माध्यम से पहुंच जाएगा।

Internet के माध्यम से यह करना काफी आसान सुनाई पड़ता है। परन्तु यह कार्य बेहद मश्किल और खतरनाक है !!

मुश्किल इस सन्दर्भ में है कि सबसे पहले आपको अपने हार्ड disc को internet पर live लाने के लिए server management सीखना होगा, जिसके लिए आपको कुछ tough coding languages जैसे C programming, PHP और Mysql database को समझना पड़ेगा, साथ ही आपके पास high speed इंटरनेट होना आवश्यक है और वह भी 24*7.

और यह खतरनाक इसलिए है क्योंकि यहाँ लोग internet के माध्यम से आपके hard disk तक पहुँच जा रहे है, यदि आपने अपने server की सुरक्षा में थोड़ी भी ढील दी तो hacker आपके personal data को चुरा सकते है।

इन्ही कारणों की वजह से लोग अपना स्वयं का server स्थापित न कर किसी कंपनी के server को एक निश्चित समय के लिए कुछ पैसे देकर खरीद लेते है। जहाँ उन्हें उस कंपनी के द्वारा एक सुरक्षित CPU प्रदान करवाया जाता है, जिसमे hard disc, RAM इत्यादि सभी उपयोगी चीजे शामिल होती है जो आपके content को तीव्र गति से live रखने के लिए सहायक होते है। इस server को प्रदान करने वाली कंपनी को ही web hosting कंपनी कहा जाता है।

ये भी पढ़े: Best Hosting Review

Hosting का क्या उपयोग है | (Use Of Hosting in Hindi)

एक web hosting का बहुत सा उपयोग है जैसे कि:

  1. आपके content को चाहे वह किसी भी format में हो जैसे – jpeg, pdf, txt, word, mp4 इत्यादि उसी रूप में आपके readers के लिए उपलब्ध कराना।
  2. आपके website को दुनिया के लिए सदैव live रखना, चाहे आप अपने website पर कार्य कर रहे हो या नहीं।
  3. दुनिया और आपके website के बीच की दुरी को मात्र 1 क्लिक में सीमित कर देना, एक क्लिक के होते ही दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपके content को आसानी से देख सकता है।
  4. Website को आवश्यक security प्रदान करना, ताकि hackers से आपके digital बिज़नेस को कोई क्षति न हो।
  5. आपके website के खुलने की speed को बढ़ा देना।

Web hosting के उपयोग को समझने के बाद अब हम देखेंगे कि web hosting कितने तरह के होते है।

वेब होस्टिंग कितने तरह के होते हैं। Types Of Web Hosting in Hindi

Web Hosting मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है जो निम्नलिखित है –

  1. Shared web hosting
  2. Dedicated web hosting
  3. VPS web hosting
  4. Cloud hosting

आइए एक एक कर इन Hosting के चारो प्रकारो की व्याख्या करते है:

1. Shared Web Hosting Kya Hai in Hindi?

ऊपर हमने जाना कि एक hosting कंपनी कैसे कार्य करती है। कंपनी के माध्यम से एक CPU प्रदान कर दिया जाता है जो निरंतर online रहती है।

Shared web hosting में एक ही CPU में बहुत से लोगो को space दे कर web hosting की सुविधा प्रदान कर दी जाती है। इसका मुख्य मकसद होता है छोटे और नए बिज़नेस को डिजिटल रूप में पेश करना। चूँकि बिज़नेस नया है, अतः उसके पास स्वयं को डिजिटल launch करने के लिए investment की राशि भी कम होगी, साथ ही नए बिज़नेस में यह भी पाया जाता है कि इसके market capture अधिक नहीं होता।

अतः shared web hosting छोटे और नए बिज़नेस के उम्मीदों के अनुकूल होता है। क्योंकि इस web hosting की कीमत बहुत कम होती है, जहाँ आपको 1200 से लेकर 2000₹ के मध्य एक साल के लिए web hosting का plan मिल जाता है।

2. Dedicated Web Hosting Kya Hota Hai in Hindi?

इस प्रकार के web hosting में आपको एक CPU पर पूर्ण अधिकार दे दिया जाता है। इसका अर्थ है कि आपको सम्पूर्ण छूट मिल जाता है कि आप अपने वेबसाइट के speed से लेकर सभी चीजों को स्वयं से बढ़ा सकते है। साथ ही यहाँ आपको ट्रैफिक के overload से सम्बंधित भी कोई समस्या नहीं रहती। यदि आपके website पर एक समय पर बहुत मात्रा में traffic आ जाती है तो भी इससे आपका website के crash होने की सम्भावना बहुत कम ही रहेगी। यह एक स्थापित और बड़े बिज़नेस के लिए अच्छा साबित होता है।

जबकि किसी share web hosting में किसी एक व्यक्ति के website में traffic के अचानक से बढ़ जाने से आपके website के speed में भी कमी आने का chance होता है।

3. VPS Web Hosting क्या है?

यह एक अन्य प्रकार का web hosting होता है जहाँ पर shared web hosting और dedicated web hosting के मध्य का रास्ता निकाला जाता है, यहां पर आपको एक ही CPU में shared web hosting की तरह बहुत सारे लोगो को space दे दिया जाता है, परन्तु  space देने का तरीका dedicated web hosting प्रणाली की तरह होता है, यहाँ आपको एक separate space provide कर दिया जाता है। यह देखा गया है कि medium business के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प होता है।

4. Cloud Hosting Meaning in Hindi

यह बड़ी कंपनियों के लिए सर्वाधिक पॉपुलर web hosting होती है, यहाँ आपके website के data को एक साथ बहुत सारे सर्वर पर स्टोर कर दिया जाता है, जिसका परिणाम यह होता है कि आपको एक high speed website मिलता है। क्योंकि cloud hosting का सिद्धांत यह कहता है कि reader को वेबसाइट तक पहुंचने से पहले ही website server को reader तक पहुँचाना।

अर्थात एक cloud hosting में स्थापित Website किसी भी user के सबसे निकटतम server से call करता है। जिसके कारण cloud hosting हमें सर्वाधिक speed प्रदान करता है। यह बड़े बड़े ecommerce जैसे website के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।

तो दोस्तों यह तक के लेख में आपको what is web hosting and its types in hindi तो समझ ही चूका होगा। अब हम देख लेते है की एक होस्टिंग में आज के समय में क्या-क्या फीचर्स होते है।

Hosting मे क्या- क्या फीचर्स होते है? | Features Of A Hosting in Hindi

सभी प्रकार के Hosting में मुख्य रूप से निम्नलिखित features available होते है –

  1. Disc Storage – एक निश्चित amount का data store करने के लिए
  2. Free Domain Name – एक domain नाम जो कि आपका IP एड्रेस होता है
  3. 1 Website – एक वेबसाइट जहां आप अपने सभी content को पाठको के लिए उपलब्ध करा सके
  4. Visits Monthly – एक माह में आपके website पर आने वाले कुल readers की संख्या
  5. Email Account  – email account ताकि आप अपने बिज़नेस से सम्बंधित समझौते को डिजिटल रूप दे सके
  6. Free SSL – website के सुरक्षा हेतु एक encrypted chain
  7. Bandwidth – data transfer की मात्रा
  8. Managed WordPress – आपके सुविधा के लिए पहले से पूर्ण optimize किया हुआ WordPress
  9. WordPress Acceleration – तीव्र गति से चलित एक WordPress जो की आपके डिजिटल बिज़नेस को आगे बढ़ाने का कार्य करता है।
  10. 30 Days Money Back Guarantee – यह वर्तमान समय में हर hosting कंपनी प्रदान करती है ताकि यदि आपको इनकी services आपके बिज़नेस के favourable नहीं लगती है तो आप अपने पैसे वापिस ले सके।

एक अच्छा Web Hosting का चयन कैसे करे?

अपने online business के लिए आवश्यक होता है कि आप सदैव ऑनलाइन रहे, आपके website की speed निरंतर fast रहे। परन्तु इसके साथ ही जो सर्वप्रमुख बात है वह यह कि hosting plan आपके बिज़नेस के अनुरूप हो। एक आदर्श web hosting के लिए प्रमुख standards नीचे दिए जा रहे है –

  1. Web hosting का server uptime 100% के  निकटतम हो।
  2. Hosting server आपके सर्वाधिक users वाले लोकेशन पर स्थापित हो।
  3. WordPress, Joomla या Wix तथा इसी प्रकार के अन्य CMS का one click instalment की सुविधा हो।
  4. Hosting dashboard fully optimized हो।
  5. Support system बेहतरीन हो, जिसमे technical और non technical मदद करने की सम्पूर्ण क्षमता हो।
  6. Hosting plans upgrade करने की पूर्ण सुविधा हो।
  7. 30 days cashback की सुविधा उपलब्ध हो।
  8. Small, medium और large प्रकार की बिज़नेस के लिए अलग अलग plan हो।
  9. Hosting server secured हो।
  10. Hosting Setup आसान और तीव्र हो।
  11. Control panel user friendly हो।
  12. Online chat support हो।

Server Uptime का मतलब क्या होता है?

Server uptime से आशय है, वह समय जब आपका website use करने के लिए available हो। अर्थात यह किसी भी server की गुणवत्ता को जानने का एक प्रमुख standard है। क्योंकि सीधी सी बात है कि जिस server का uptime जितना अधिक होगा वह उतना ही ऑनलाइन रहेगा।

Server uptime को प्रतिशत के रूप में दिखाया जाता है। अतः आपको ऐसे hosting के साथ जाना चाहिए जिसका server uptime 100% के निकट हो। वर्तमान समय में सभी प्रमुख web hosting कम्पनियाँ अपने server अपटाइम पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है, जिसके  परिणाम स्वरूप हमें 99.9% तक का uptime देखने को मिल जा रहा है। अतः हम यही सलाह देते है कि आप अच्छे uptime वाले hosting कंपनियों के साथ ही जुड़े।

Linux Web Vs Windows Web Hosting

Linux web hosting और windows वेब hosting किसी web hosting के प्रकार नहीं होते, अपितु ये web hosting की प्रणाली/पद्धति (system) होती है। सबसे पहले हम दोनों web hosting का अर्थ समझ लेते है –

Linux Web Hosting

एक स्वतंत्र और open source platform होने के बावजूद, Linux एक standard maintain करने में सफल रहा है और यह hosting के लिए आज सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला operating system है। यह web server के लिए सबसे लोकप्रिय operating system है और इसमें professional web designer की उम्मीद से अधिक सुविधाएँ मिल जाती हैं।

Linux सर्वर पर आप स्वयं से कुछ development नहीं कर सकते, परन्तु फिर भी इसे इस्तेमाल न करने के लिए आपको कोई बहाना नहीं मिलेगा, क्योंकि यदि आप coding के विषय में ज्यादा माहिर नहीं भी है तो Linux web hosting आपके लिए ही है। Linux को manage करने के लिए आपको cPanel का प्रयोग करना होता है।

Windows Web Hosting

Linux के विपरीत windows web hosting में hosting server पर windows operating system installed होता है। इसका अर्थ है कि यह windows द्वारा licensed प्राप्त होने की वजह से इसमें Linux जैसी स्वतंत्रता नहीं रहती, क्योंकि Linux open source वाला operating system होता है। इसके अतिरिक्त जब आप Linux web hosting का प्रयोग करते है तो आपको Linux के बारे में जानने की आवश्यकता नहीं होती, जबकि इसके विपरीत windows operating system में web hosting होने पर आपको windows के विषय में जानने की बहुत अधिक आवश्यकता होती है।

हमें किस प्रकार की Web Hosting लेनी चाहिए अपने साइट के लिए?

किसी भी web hosting का चयन करते समय आपको अपनी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए। आपको यह देखना चाहिए कि आपका जो भी need है क्या इसे वह वेब होस्टिंग पूरा करता है? यदि ऐसा है तो आपको उसी वेब होस्टिंग के साथ जाना चाहिए।

परंतु फिर भी यह देखा गया है कि वेब होस्टिंग के चयन के समय बहुत से लोग शुरुवात में गलती कर देते है, और कुछ समय होने के बाद जब उन्हें पता चलता है कि उनके बिजनेस के लिए तो दूसरे प्रकार का वेब होस्टिंग बेहतर है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और गलत चयन के कारण उनका बहुत सारा पैसा बर्बाद हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने का प्रयास करेंगे कि आपके बिजनेस के लिए कौन सा वेब होस्टिंग बेस्ट होगा।

तो शुरुवात करते है hosting system से, अर्थात आपको Linux या windows operating सिस्टम में से किसका चयन करना चाहिए?

तो इसका उत्तर इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का बिजनेस वेबसाइट बनाना चाहते है? जैसे उदाहरण के लिए यदि आप blogging के क्षेत्र में आना चाहते है तो इसका साफ अर्थ है कि आप मूल रूप से articles अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिश करना चाहते है, अतः यहां आपको कोडिंग से कोई विशेष मतलब नहीं है। अतः आपको Linux जैसे open source के साथ जाना चाहिए।

परंतु यदि आप लोगो को अपने कोडिंग स्किल से प्रभावित करना चाहते है, या फिर आप किसी कोडिंग करने वाली कंपनी के रूप में काम करना चाहते है, या फिर आप किसी वेबसाइट को WordPress, Joomla या Wix जैसे CMS के माध्यम से नही बनाना चाहते या साफ शब्दों में आप अपने वेबसाइट को अपने कोडिंग के अनुरूप बनाना चाहते है तो आपको windows operating system वाले web hosting के साथ जाना चाहिए।

अब यदि बात करे ऊपर बताए गए 4 प्रकारों में से किस प्रकार का वेब होस्टिंग आपके लिए बेहतर होगा तो इसका उत्तर भी आपकी जरूरत पर ही पड़ता है।

उदाहरण के लिए –

Shared Web Hosting – इस प्रकार की web hosting की जरूरत उन्हें होती है जो नए सिरे से अपना website start कर रहे है। अर्थात जिनका इन्वेस्टमेंट लागत कम हो और साथ ही उन्हें अपने मार्केट cap को बढ़ाने की भी आवश्यकता हो।

Dedicated Web Hosting – एक ऊंचे बिजनेस को जिनका कार्य मुख्य रूप से अपने user को डिजिटल सेवा प्रदान करना है उन्हे dedicated web hosting की जरूरत पड़ सकती है।

VPS Web Hosting – यह सामान्य तौर पर मध्य वर्ग के बिजनेस जिनके मार्केट cap अधिक नही होते परंतु वो इस स्टेज में होते है कि उनके website के माध्यम से होने वाली डिजिटल कमाई का आंकड़ा उनके धंधे में physically हो रहे कमाई के बराबर हो जाता है। उनके लिए यह उत्तम होता है।

Cloud Web Hosting – ऐसी कंपनियां जिनका पूरा कार्य ही डिजिटल होता है, और साथ ही ये केवल एक देश तक सीमित नहीं होते, उनके लिए cloud hosting एक बेहतरीन विकल्प है।

Top 3 Best And Cheapest Hosting in India in Hindi

यदि भारत के संदर्भ में बात करे तो यहां hosting कंपनियों का बाजार खुल चुका है, ऐसे में सबसे बेहतर की तलाश कर पाना एक जटिल कार्य हो जाता है। ऐसे में हमें अपने best hosting provider की खोज के लिए एक बेहतर strategy ko अपनाने की आवश्यकता होती है, परंतु आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको अपने research के आधार पर top 3 best hosting in india के लिस्ट लेकर आए है जिससे आपको अपने सबसे बेहतर web hosting का चयन करना आसान हो जाएगा –

Hostinger

  • Price – भारत में सबसे सस्ता (79 ₹ प्रति माह के दर से शुरू)
  • Performance – uptime 99.9% देखने को मिलता है साथ ही high security प्रदान करता है।
  • Support system – live chat का विकल्प मौजूद, प्रत्येक complain में average 30 मिनट के भीतर उसे resolve करने का वादा करते है।

यदि आप इस कंपनी के hosting plan ka चयन करते है तो हम सलाह देते है कि आपको इसकी shared web hosting plan के साथ जाना चाहिए।

Bluehost

  • Price – medium ( भारत के संदर्भ में कुछ हद तक महंगा)
  • Performance – 99.9% uptime with high security
  • Support system – technical सहायता प्रदान करने के लिए Bluehost विश्वभर में प्रसिद्ध है।

यदि आप Bluehost के साथ जाना चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे कि इसका चयन आप तभी करे जब आप technical या कोडिंग करके वेबसाइट का निर्माण करने जा रहे है।

HostGator

  • Price – medium ( भारत के संदर्भ में कुछ हद तक महंगा)
  • Performance – 99.8 uptime with high security
  • Support system – यहां कुछ कमियां दिखाई पड़ती है ।

HostGator कुछ हद तक छोटे बिजनेस के लिए ठीक-ठाक कार्य करता है।

Conclusion: Web Hosting Kya Hai in Hindi

तो यदि आपको होस्टिंग के विषय में पूरी जानकारी है तो आप निश्चित रूप से एक बेहतरीन होस्टिंग का चयन कर सकते हैं साथ ही इसकी जानकारी आपको blogging के साथ-साथ डिजिटल क्षेत्र में बहुत आगे ले जाने का कार्य करती है।

आशा करते हैं कि आपको यह लेख Web Hosting क्या है (What is Web Hosting in Hindi) पसंद आया होगा। हमने इस लेख में बहुत सारे factors को जोड़ने का प्रयास किया ताकि आपको web hosting के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाए।

यदि इस article के किसी भी बिंदु पर आपको कोई भी समस्या आती है या आप को समझने में कठिनाई महसूस होती है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स पर उसे लिखकर पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।