25 Unique Micro Niche Blog Ideas in Hindi (2023) | Low Competition

Blogging के जरिये पैसे कमाने का ख्याल आने पे हमारे दिमाग में ये ख्याल जरूर आता है की क्यों न हम Micro Niche Blogging करे ताकि आसानी से बिना ज्यादा मेहनत किये Website गूगल में Rank हो पाए और ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic जल्दी से जल्दी आना शुरू हो जाये और Micro Niche Blog के जरिये पैसे आना भी शुरू हो जाये। दोस्तों इसके लिए आपको Micro Niche Blog Ideas की जरूरत होती है।

आज में आपको इस Blog के जरिये 25 Micro Niche Blog Ideas in Hindi में बताऊंगा जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है और थोड़े मेहनत में ही Micro Niche Blog को Google में Rank भी करा सकते है।

जब आपके Website पे Traffic होगा तो आप कई सारे Blogging से पैसा कमाने के तरीके से जैसे Google AdSense, Affiliate Marketing इन सबके जरिये आप अपने Website को Monetize करके पैसा कमा सकते हो। तो चलिए देखते है Micro Niche Blog Ideas in Hindi और भी कई सारी Micro Niche Blogging से जुडी जानकारियाँ।

Blog Niche क्या है | What is Blog Niche in Hindi

Niche का मतलब है Topic या Category जैसे की अगर मैंने इस वेबसाइट को Digital Marketing के ऊपर बनाया है और इस Website के द्वारा Digital Marketing की जानकारियों को आप लोगो तक Blog लिख कर पहुँचता हूँ।

इस प्रकार से वेबसाइट का Niche Digital Marketing है। जिस भी Category पे हम अपनी वेबसाइट बनाते है और उसी Category के सारे Topics को हम अपने Blogs में Cover करते है और लिखते है तो वो हमारा Blog Niche कहलाता है और Website Niche कहलाता  है।

जैसे की अगर आपने एक Technology के ऊपर Website बनाया तो अब आप Technology से जुडी जानकारी को Blogs के जरिये Website पे शेयर करोगे आपके वेबसाइट का Niche Technology होगा और इसे ही Niche Blogging और Blog Niche कहते है।

Micro Niche Blog क्या है | What is Micro Niche Blog in Hindi

जब आप किसी एक Category के भी Sub Category पे अपने Blogs लिखते हो और अपने वेबसाइट पे पब्लिश करते हो तो उसे Micro Niche Blogs कहते है।

जैसे की अगर Digital Marketing एक Niche है लेकिन इसके अंदर ही बहुत सारी Sub Categories आती है जैसे Social Media Marketing, SEO, SEM, Email Marketing और और भी कई सारे, तो जब आप किसी एक Sub Categories के बारे में ही अपने वेबसाइट पे Content शेयर करते हो तो वो Micro Niche कहलाती है।

अगर आपको बहुत ही साधारण भाषा में बताऊ micro niche blog kya Hai तो किसी भी Category के एक Topic पे या किसी Category के Sub Category के बारे में Blogs लिखने को Micro Niche Blog कहते है। तो आपको Micro Niche Meaning in Hindi समझ आ चुका होगा। Niche और Micro Niche के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए:

पढ़े: Niche Blogging in Hindi

Top 25 Micro Niche Blog Ideas in Hindi – Less Competition Blog Niches in Hindi

दोस्तों तो में आपको 25 ऐसे Micro Niche Blog Ideas के बारे मे वाला हु जो less competition blog niches के साथ साथ unique blog ideas भी होगा ताकि less Competition Niche और Unique Blog Ideas होने के वजह से आप कम मेहनत और थोड़े सो करके भी अपने वेबसाइट को Google में जल्दी रैंक करा पाओ और ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic अपने वेबसाइट पे ला पाओ।

Micro Niche Blog Ideas in hindi

1. Covid 19

दोस्तों जैसा की आपको पता है बीते साल से Corona Virus किस तरह से दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में जिस Keyword का Volume पहले कुछ भी नहीं था आज वो सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला Keyword बन चूका है। आज के समय में लाखो लोग कोरोना वायरस के बारे में रोज सर्च करते है और ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने की कोशिस करते है।

ऐसे में अगर Covid 19 पे एक Blogging वेबसाइट शुरू किया जाये तो और आप Covid 19 से जुडी सारी चीज़ो को Cover करे जैसे Covid 19 क्या है, कैसे शुरू हुआ, Covid Data और भी इनसे जुडी सारी चीज़ो को तो आपके वेबसाइट के Rank होने का Chance ज्यादा होगा क्योकि अभी ज्यादातर इन सारी जानकारियों को केवल News वेबसाइट Cover कर रही है। तो आप एक इसपे Micro Niche Blog शुरू कर सकते है।

2. 5G

जैसा की आपको पता है 4G का कितना ज्यादा आज  के समय में लोग उपयोग कर रहे है। आज के समय में हर घर में Smartphone है या यु कहिये की ज्यादातर लोग Smartphones का उपयोग करते है और 4G SIM का। जिस तरह से आज के समय में लोग 4G का उपयोग करते है।

आने वाले समय में 5G का उपयोग करेंगे और 5G के आने का तो बहुत सारे लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ऐसे में आप एक 5G पे Micro Niche Blogging शुरू कर सकते हो। ये एक बेहद Unique Low competition Micro Niche Blog Ideas है।

अगर आप आज के समय में भी 5G का Keyword Volume चेक करोगे तो काफी ज्यादा है तो आने वाले समय में इसका Search Volume बढ़ता चला जायगा और ऐसे Micro Niche Website कम होने के वजह से अभी competition भी बहुत ज्यादा नहीं है तो आप 5G से जुडी सारे जानकारी को अपने Micro Niche Blog Website पे Cover कर Rank करा सकते हो।

3. Ear Buds

अगर आपने नोटिस किया हो तो आज के समय में लोग Earphones के जगह Ear Buds का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते है। मुझे पता है Ear Buds पे बहुत सारी Website Rank करती है लेकिन बहुत ही कम ऐसी वेबसाइट है जिन्होंने केवल Ear Buds पे ही वेबसाइट बनाया हो, ऐसे में अगर आप Ear Buds पे Micro Niche Blog Website शुरू करते हो तो गूगल आपके वेबसाइट को ज्यादा महत्व देगी और जल्दी Rank हो सकती है।

इसके अंडर आप Ear Buds के बारे में जानकारियों को बता सकते हो और Reviews भी बता सकते हो और आप Google AdSense के साथ-साथ Affiliate Marketing भी आसानी से कर सकते हो।

4. Web Series

आज के समय में ज्यादातर Young Web Series को देखना ज्यादा पसंद करते है शायद उनमे से एक आप भी हो। प्रतिदिन अलग अलग वेब सीरीज के बारे में सर्च किया जा रहा है और तो और जैसे आने वाले वेब सीरीज के बारे में भी काफी सर्च किया जाता है तो अगर आप माइक्रो निचे ब्लॉग्गिंग शुरू करना चाहते हो तो आपके लिए वेब सीरीज एक बेहतर माइक्रो निचे ब्लॉग्गिंग आईडिया हो सकता है।

5. TV Serials

ये तो आपको भी पता होगा की शायद सबके ही घर में TV Serial देखा जाता है और जैसा की आपने भी नोटिस किया होगा की हर दिन TV Serial के अन्तः में Suspense बना के Serial को End करते है जिसके वजह से TV Serial Lover इनके बारे में Search करते है की आगे क्या होगा या लास्ट एपिसोड में क्या हुआ था। आपने नोटिस किया हो तो न्यूज़ वेबसाइट ऐसे इनफार्मेशन से भर भर के अपने वेबसाइट पे Organic Traffic लाते है।

तो अगर आपको भी टीवी सीरियल देखना पसंद है तो आप इसपे Specific Micro Niche Blogging Website शुरू कर सकते हो।

6. Reality Shows

इसी Category में एक और Low competition Micro Niche Blog Ideas के लिस्ट में आता है जो है Reality Shows। जब भी कोई Reality Shows शुरू होने वाला होता है लाखो लोग उनके बारे में सर्च करते है जैसे Bigg Boss, Inidial Idol, Dance India Dance और भी कई सारे।

तो आप एक Reality Shows पे Micro Niche Website बना सकते हो जिनपे सारे Reality Shows का information को पब्लिश करोगे, इनका Search Volume भी काफी ज्यादा और Competition भी ज्यादा नहीं होगा।

आपके पास कंटेंट भी अनलिमिटेड होगा क्योकि अगर आप अपडेट रहोगे तो हर 10-15 दिनों में कोई अच्छी रियलिटी शो शुरू होती है जिनके बारे में आप अपने वेबसाइट पे बता सकते हो और Updated information होने के वजह से आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी रैंक करेगी और Organic Traffic भी आएगा।

दोस्तों इस Category के ब्लॉग वेबसाइट पे सोशल मीडिया से भी बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है, तो आपके लिए ट्रैफिक लाना और आसान हो जायेगा और कमाई करना भी।

7. Mobile Gaming

Mobile Gaming किस तरह से बढ़ता जा रहा है वो तो आपको भी पता है ऐसे में ब्लॉग्गिंग शुरू करने वालो के लिए ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है Micro Niche Blog शुरू करने का। लाखो Game खेलने वाले लोग Games के बारे में Search करते है उनके Coupons, Points, Rewards बढ़ाने के बारे में गूगल पे सर्च करते है।

अगर आपको भी गेमिंग में interest है तो ये आपके लिए एक बेहतर Micro Niche Blogging Ideas में से एक हो सकता है और आप आगे चलकर Gaming का Live Streaming भी कर सकते हो और Carry Minati के तरह गेम खेलकर पैसे कमा सकते हो।

8. Drones

Drones Foreign Country में तो बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है लेकिन इंडिया में इसका अभी ज्यादा उपयोग नहीं किया जा रहा है लेकिन आने वाले सालो में इंडिया में भी ड्रोन का बहुत ज्यादा उपयोग किया जायगा तो आप इस निचे पे भी अपना ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हो।

जिनमे आप Drones से जुडी सारी जानकारी अपने Micro Niche Blog के जरिये शेयर कर सकते हो। इसमें अभी competition बहुत कम है तो आप थोड़ा SEO कर के भी आसानी से अपने वेबसाइट को रैंक करा सकते हो।

9. Podcast

कुछ सालो में ही Podcast इंडिया में शुरू हुआ है लेकिन इसकी लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ती जा रही है। लोग ऑडियो के जरिये इनफार्मेशन को जानना ज्यादा पसंद करने लगे है तो आप Podcast पे अपना माइक्रो निचे ब्लॉग शुरू कर सकते हो जिनमे आप बता सकते हो Podcast क्या होता है कैसे करते है, पहले कब किया गया था और भी कई सारी चीज़े।

10. Temple Tour

आप अपने ब्लॉग्गिंग वेबसाइट के जरिये Temple Tour का Travel Guide बता सकते हो। जैसे जितने भी Famous Temple है जहा लोग जाना पसंद करते है उनके बारे में आप एक वेबसाइट के जरिये बता सकते हो और अपने वेबसाइट पे सर्च इंजन के साथ साथ सोशल मीडिया से भी ट्रैफिक ला सकते हो क्योकि ज्यादातर लोगो को ऐसे चीज़ो के बारे में पढ़ना पसंद होता है।

11. Coupon Code

ये एक ऐसा माइक्रो निचे ब्लॉग आईडिया है जो बहुत पहले से चलता आ रहा है और काफी ज्यादा लोग ऐसे वेबसाइट से लाखो रूपए महीने का कमा रहे है लेकिन मैंने इस लिस्ट में इसे include इसीलिए किया है क्योकि अगर आप Focus करे तो केवल किसी एक ही केटेगरी के प्रोडक्ट को Select करके आप कूपन कोड वेबसाइट शुरू कर सकते हो जिनसे आपके वेबसाइट के रैंक करने का Chance बढ़ जायगा।

12. Home Colour

ये भी एक Low Competitive Micro Niche Blog Idea है जिसमे आप अपने ब्लॉग के जरिये घरो के कलर के बारे में बता सकते हो। घर में कलर करने से पहले बहुत सारे लोग सर्च करते है कौन सा कलर सही रहेगा और भी कई सारी चीज़े।

13. Celebrity Lifestyle

खास कर इंडिया में Celebrity को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है और हमेशा अपने लोकप्रिय Celebrity के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है। आप इस idea पे Micro Niche Blog बना सकते हो जिनमे सारे सेलिब्रिटी के बारे में आप लिखोगे।

अगर एक Additional Trick बताऊ तो बड़े बड़े Celebrity के बारे में तो सभी लिखते है आप छोटे Celebrity जिनको Lead Roleमें नहीं होते लेकिन वो चर्चे में जरूर रहते है ऐसे लोगो के बारे में आप लिख सकते हो क्योकि ऐसे लोगो के बारे में भी सर्च वॉल्यूम काफी ज्यादा होता है।

14. Modular Kitchen

Modular Kitchen के बारे में भी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट शुरू कर सकते हो जिनमे आप किचन को मॉडर्न स्टाइल से कैसे डिज़ाइन करना है इस तरह के सारी जानकारी आप दे सकते हो। ये भी एक Less competition Blog Niches है तो आप इसपे भी काम कर सकते हो।

15. Green and Herbal Tea

इंसान को स्वस्थ रहने के लिए Normal Tea से बेहतर है Green Tea और Herbal Tea ये तो आपको भी पता है, तो इसी चीज़ को लेकर के बहुत सारे लोग Green Tea के बारे में Online Search करते है और इनके बारे में सारी चीज़ो को जानना चाहते है।

और ये भी जानना चाहते है कौन सा Green Tea बेस्ट है और भी कई सारी चीज़े। तो आप इस Micro Niche पे भी काम कर सकते हो और Green Tea का ऑनलाइन Buy Affiliate Link देकर Affiliate Marketing कर भी पैसा कमा सकते हो।

16. Home Decoration

Home Decoration भी एक बेहतर Best Micro Blog Niche Blog Ideas में से एक है जिनमे आप हो घर के Decoration के बारे में बता सकते हो और भी इससे जुड़े कई सारे यूनिक तरीके और Ideas बता सकते हो। Home Decorate करने के लिए भी काफी लोग सर्च करते है तो अगर आपको Home Decoration में interest है तो ये आपके लिए भी एक बेहतर blogging Niche Ideas हो सकता है।

17. Bathroom Designing

घर बनाते समय जब बाथरूम बनाते है तो हर कोई अपने Bathroom को बेहतर और Unique Bathroom Designing करना चाहता है तो अगर आप एक क्रिएटिव इंसान हो और आपको Designing में इंटरेस्ट है तो आप इस Niche पे भी काम कर सकते हो।

18. Baby Care

हर घर में Baby का बेहतर तरीके से ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरुरी होता है जिसके लिए New Mom ऑनलाइन सर्च करती है जैसे, कैसे छोटे बच्चे का ख्याल रखे और कैसे उनके साथ खेलते है, क्या खिलाना चाहिए उन्हें कौन सा Nutrients, Cream देना चाहिए और भी कई सारी चीज़ो के बारे में तो अगर आपको इन सारी चीज़ो की जानकारी है तो Baby Care आपके लिए बेहतर Micro Niche Blog Ideas हो सकता है।

19. Parenting

Baby Care केटेगरी में ही एक Micro Niche Idea है Parenting Niche का जिसके जरिये आप बता सकते हो किस तरह से एक Parents को होना चाहिए और कैसे एक बेहतर Parents बन सकते है।

20. DSLR Cameras

ये भी एक बहुत ही ज्यादा Income देने वाली Niche है जिसमे आप DSLR camera के बारे में बता सकते हो। DSLR Cameras का Reviews कर सकते हो और AdSense के साथ साथ आप इनका Affiliate Marketing कर के भी Micro Niche Blogging कर पैसा कमा सकते हो। और आप इस Niche के ऊपर Blogging के  साथ साथ YouTube Channel भी शुरू कर सकते हो।

21. Mobile Cameras

कई सारे लोग बेहतर Camera वाले Mobile Phones का शौकीन होते है और जब भी Mobile phones खरीदते है हमेशा बेहतर और अच्छे Quality वाले Camera phones को ही ढूढ़ते है तो आप इसी Niche के ऊपर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हो जिसमे आप सारे Best कैमरा फ़ोन्स के बारे में बता सकते हो और Review कर AdSense के साथ Affiliate Marketing भी कर सकते हो।

22. Cake

Birthday या किसी भी तरह के Celebration से कई दिन पहले से ही decide करते है की केक कोन से Flavour का होना चाहिए कैसा Design होना चाहिए, कैसा होगा और भी कई सारी चीज़े तो आप इस निचे पे भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। ये भी एक Low competition Blog Niche है और Search Volume भी अच्छा है।

23. City Guides

आप अपने शहर का City Guides के ऊपर ब्लॉग्गिंग कर सकते हो जिनमे आप बता सकते हो की आपके शहर में क्या है, और आप Near Me टॉपिक पे भी Focus कर सकते हो जैसे आपको भी पता होगा की लोग आस पास का कुछ भी जानने के लिए सर्च करते है Near Me। उसी तरह से आप ऐसे Keyword को भी target कर सकते हो। आपको अपने शहर की बेहतर जानकारी भी होगी तो ये आपके लिए एक Best Micro Niche Blog Ideas हो सकता है।

24. Personal Development

Personal Development भी एक Trending Niche है क्योकि आज के समय में हर कोई अपने Personal Development Skill को बेहतर करना चाहते है तो ऐसे में अगर आपको इस field में जानकारी है तो आप Personal Development के ऊपर अपना Micro Niche Blog Website शुरू कर सकते हो और AdSense के साथ साथ आप Paid Consultancy भी दे सकते हो जिससे आपकी इनकम ज्यादा हो जायगी।

25. Interviews

जब भी कोई पहली बार Interview देने जाता है तो उससे पहले उस शख्स के दिमाग में बहुत सारे प्रश्न होते है जैसे Interview कैसे देते है, Interview में कैसे React करना होता है, कैसे एंट्री लेना होता है और भी बहुत सारे। इस Niche पे आपको YouTube के videos बहुत से मिल जायेगे लेकिन अभी तक गूगल पे बहुत ज्यादा competition नहीं है लेकिन Search Volume अच्छा है, तो आप इस Micro Niche Idea पे भी काम कर सकते हो।

Micro Niche Blog Kaise Bnaye – Quick Guide

अगर हम Micro Niche Blog कैसे बनाये इसपे बात करे तो में आपको बता दू, दरअसल आप जिस प्रकार से अपनी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को Setup करके ब्लॉग्गिंग करना शुरू करते हो। ठीक उसी प्रकार माइक्रो निचे ब्लॉग को भी बनाया जाता है।

Blog को बनाने में Multi Niche Website और Micro Niche Website में कोई अंतर नहीं है केवल आप Multi Niche Blog Website में बहुत सारे तरह के कंटेंट डालते हो और Micro Niche पे आप किसी एक Niche के अंडर के Sub Niche को टारगेट करके आप उसी से Related Content अपने वेबसाइट पे पब्लिश करते है।

केवल Niche का फर्क होता है और किसी भी अलग तरीके से Micro Niche Blogging Website को नहीं बनाया जाता है।

अगर आप Stepwise सीखना चाहते हो की कैसे बिलकुल ही बेसिक से ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को सेटअप करते है और किस तरह से ब्लॉग्गिंग करते है सारी चीज़ो को Basic से Advance लेवल तक बिलकुल ही Stepwise तो निचे दिए गए ब्लॉग को पढ़ सकते हो।

जाने: Blogging वेबसाइट शुरू कर ब्लॉग्गिंग कैसे करे

आप इस तरह से बताये गए Blogging Ideas in Hindi में से अपने अनुसार सबसे Profitable Micro Niche Blog Ideas in Hindi में से चयन करे और अपना Micro Niche Blog को शुरू करे।

Conclusion Part of Micro Niche Blog Ideas in Hindi

इस Blog के जरिये मैंने आपको 25 Amazing Low Competition Micro Niche Blog Ideas in Hindi में बताया और आशा करता हु आपने इस Blog को Enjoy किया होगा और आपको मेरे द्वारा बताये गए Micro Niche Blog Ideas in Hindi पसंद आया होगा और कुछ Unique Blog Ideas लगा होगा। ये सारे Low Competitive Micro Niche Blog Ideas है तो आप इसे आसानी से शुरू कर के बिना ज्यादा मेहनत किए जल्दी रैंक करा सकते हो और Organic Traffic अपने वेबसाइट पे ला सकते हो जिससे आपकी अच्छी इनकम होगी। अगर इससे जुडी किसी भी तरह का प्रश्न हो तो आप कमेंट कर पूछ सकते हो।