Best Digital Marketing Tools in Hindi: Digital Marketing में Tools का कितना ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है इस चीज़ का अनुमान तो आप ये सोच के लगा सकते हो की अगर आपको किसी भी Product या Services या किसी भी चीज़ की Digital Marketing करनी होगी तो आपको Digital Marketing Tools की मदद लेनी ही पड़ेगी। बिना डिजिटल मार्केटिंग टूल्स के आप किसी भी चीज़ का Online Marketing नहीं कर सकते।
जैसे की अगर आपको Social Media पे Ad. चलाना है तो Social Media Tools का उपयोग करना होगा Ad. Create करने के लिए। अगर और भी किसी तरह का Ad चलाना है तो आपको Digital Marketing Tools की जरूरत होगी। Email Marketing, Blogging, Website, Mobile Marketing और भी कई सारी चीज़ो के जरिये भी Proper तरीके से Digital Marketing करने के लिए आपको Digital Marketing Tools की जरूरत होती है।
तो इस ब्लॉग के जरिये में आपको कुछ महत्वपूर्ण Digital Marketing Tools के बारे में Hindi में बताऊंगा (Digital Marketing Tools in Hindi) जिनके बारे में जानना सभी Marketer के लिए बेहद जरुरी है।
Digital Marketing Tools क्या होता है | What is Digital Marketing Tools in Hindi
वो सारे Tools जिसके मदद से किसी भी Products या Services का Online तरीको से Marketing करते है उन सारे Tools को Digital Marketing Tools कहते है।
जैसे Proper SEO के लिए Keyword Research करना जरुरी है, तो Keyword Research Tools भी डिजिटल मार्केटिंग टूल्स के अंदर आता है। Online Ad. चलाने के लिए या और भी कई सारे Online तरीको से काम करने के लिए हमे Tools की जरूरत होती है जिसे Digital Marketing Tools कहते है।
अगर आप Digital Marketing के बारे में जानना चाहते हो तो पढ़े: Digital Marketing Introduction in Hindi
Top 10 Digital Marketing Tools in Hindi
तो चलिए देखते कौन-कौन सा Best Digital Marketing Tools है जिसके बारे में हर एक Marketer को जानना बेहद जरुरी है।
Google Webmaster
Google Webmaster Tool को Google Search Console भी कहते है। Digital Marketing Field में Google Webmaster Tool सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला और सबसे महत्वपूर्ण टूल में से एक है।
इस टूल के मदद से आप अपने वेबसाइट पे होने वाले Activities जैसे कितने Search Impressions हुए कितने लोगो ने आपके वेबसाइट पे Click किया, कौन से Keyword पे आपकी Website Rank कर रही है, Proper तरीके से गूगल आपके वेबसाइट को Crawl और Index कर पा रहा है या नहीं, क्या वेबसाइट में कोई Errors तो नहीं है।
इन सारी चीज़ो का आप Google Webmaster Tool के जरिये Analysis कर पाते है और इसे ठीक कर पाते है। और भी कई सारे वेबसाइट के टेक्निकल फैक्टर्स पे हम गूगल वेबमास्टर टूल के मदद से काम कर सकते है।
Google Analytics
Google Analytics Tool भी Digital Marketing में एक महत्वपूर्ण टूल है जिसके द्वारा हम अपने वेबसाइट पे आने वाले Users के बारे में जानकारी ले पाते है।
जैसे कितने Users आपके वेबसाइट पे आ रहे है, Users कौन से Country से और State से आ रहे है, किस प्रकार के System का उपयोग कर आपके वेबसाइट पे आ रहे है और आपके वेबसाइट पे traffic आने का Source कौन-कौन सा है और किस Medium से कितना traffic आ रहा है। और भी इस तरह की कई सारी जानकारी हमे Google Analytics Tool की मदद से मिल जाती है।
Google AdWords
आपने Google पे Search करने के बाद कभी कभी Search Result में Ad. देखा होगा या आप जब YouTube Videos देखते हो तो आपने Videos में Ad. देखा होगा या Applications में भी आपने Ad. देखा होगा। तो दरअसल Google AdWords एक टूल है जिसके मदद से Digital Marketer Ad. Create करते है और Ad. Campaign को चलाता है और Monitor करता है।
Google AdWords भी एक गूगल के द्वारा Provide कराया गया महत्वपुर्ण टूल है जिसके मदद से कई अलग अलग प्रकार के Ad Campaign को Create कर सकते है।
Mailchimp
Mailchimp Tool एक ऐसा टूल है जिसके मदद से ज्यादातर Email Marketing किया जाता है। आपने देखा होगा की आपके Mail ID पे बहुत सारे Mails आते है जो थोड़े Decorative या और भी किसी अलग अलग प्रकार के होते है तो दरअसल इस तरह के Bulk में और Purpose Based, Sales Based ईमेल भेजने के लिए Email Marketing Tools का मदद लेना पड़ता है।
Mailchimp Tool के मदद से हम और भी कई सारे डिजिटल मार्केटिंग के काम कर सकते है जैसे Landing पेज बनाना और भी कई सारे लेकिन मुख्यतः इसे ईमेल मार्केटिंग करने के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता है।
Facebook Business Manager
Facebook Business Manager tool फेसबुक का ही एक Product है जिसके मदद से हम Facebook और Instagram पे Ad. चला सकते है और Proper तरिके से Ad. Optimize कर सकते है और Run कर सकते है।
Facebook Business Manager को Facebook और Instagram पे Ad. चलाने के लिए उपयोग किया जाता है।
Trello
Trello एक तरह का Project Management System Based टूल है जिसके मदद से आप कई सारे Projects को ऑनलाइन Proper तरिके से Manage कर सकते हो। आज के समय में जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनी है सारी कंपनी Trello को अपने Projects Manage करने के लिए उपयोग करती है।
HubSpot
HubSpot एक Inbound Marketing Platform है जिसके मदद से आप अपने कंपनी या वेबसाइट के लिए Website Traffic को Increase कर सकते है, User Data Collect कर सकते है, Lead Convert कर सकते है और Sales को Grow कर सकते है। इन सारी चीज़ो पे आप HubSpot Platform के मदद से काम कर सकते है।
Shopify
Shopify tool E-Commerce Websites के लिए है जिसके मदद से आप अपना खुद का ऑनलाइन दुकान आसानी से Shopify के जरिये बना सकते हो। शॉपफी आपको वो सारे Functionality देती है जिससे आप आसानी से Shopify पे अपना Online Store Website बना कर अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल्ल क्र सकता है।
Shopify एक तरह का Online E-Commerce Website Builder प्लेटफार्म है जहा से आप आसानी से अपना Online E-Commerce वेबसाइट बना सकते हो।
Followerwonk
Followerwonk एक Twitter Analytics Tool है जिसके मदद से आप अपने Twitter Social Media Traffic को Analyse, Traffic को Track कर सकते है और Optimize कर सकते है जिससे आपके Social Media Traffic में बढ़ोतरी हो सके।
Ahref
Digital Marketing में Ahref tool को Keyword Research और Competitor Analysis करने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। ये एक Premium tool है जिसके मदद से आप SEO को बेहतर तरिके से कर पाते हो और किसी भी Domain का Analysis कर सकते हो।
साथ ही साथ आप इस tool की मदद से किसी भी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हो की जैसे बैकलिंक्स कितने है, कहां बैकलिंक्स बना रखा है, किस कीवर्ड पे वेबसाइट रैंक कर रही है और भी कई सारी चीज़ो के बारे में Complete Research कर सकते है।
SEMrush
SEMrush tool भी Ahref tool के तरह ही है जिसके मदद से आप Keyword Research बेहतर तरिके से कर सकते हो और कई सारे SEO Activities का Analysis करके अपने वेबसाइट को अपने Competitor Website से ऊपर रैंक करा सकते हो।
Digital Marketing Tools in Hindi Conclusion
Digital Marketing के बहुत सारे tools होते है जिनके मदद से हम Online Marketing करते है। मैंने आपको आज 10 महत्वपूर्ण Digital Marketing tools in Hindi में बताया है। और भी टूल्स के बारे में हम आने वाले Blogs में जानेंगे, इसके लिए आप पॉप नोटिफिकेशन को On करले ताकि आपको अपडेट होते ही नोटिफिकेशन मिल जाये। आशा करता हु आपको 10 Digital Marketing tools के बारे में समझ आ गया होगा, इस Blog Post अपनी राय कमेंट के जरिये जरूर बताये।
नमस्कार दोस्तों, मैं Hrithik Choudhary एक Professional Digital Marketer हु और DM in Hindi का Founder हूँ. Education की बात करूँ तो मैं एक Graduate हूँ और मैंने Advance Digital Marketing Course भी किया हुआ है . फ़िलहाल मैं Digital Marketing Specialist के तौर पे Job भी करता हु और साथ ही साथ Blogging कर और भी लोगो को जो Digital Marketing सीखना चाहते है उन्हें Digital Marketing के बारे मे हिंदी में जानकारी देने का प्रयास कर रहा हु और Digital Marketing के सारे Modules को हिन्दी मे Stepwise अपने इस Website के द्वारा सभी Digital Marketing Learner तक पहुचाना चाहता हु. अगर DM in Hindi वेबसाइट से आपको सिखने को मिलता है तो मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए Digital Marketing के हर एक Modules के सारे Topics को Stepwise आपके लिए लाते रहेंगे.