About

DM IN HINDI क्या है?

DM IN HINDI एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है जिसमे डिजिटल मार्केटिंग से जुडी जानकारी दी जाती है। डिजिटल मार्केटिंग के सारे महत्वपूर्ण Modules के बारे में हमारे इस वेबसाइट के जरिये बताया जाता है जैसे ब्लॉग्गिंग, वर्डप्रेस, Search Engine Optimization (SEO), Social Media marketing (SMM), एफिलिएट मार्केटिंग अन्य। डीएम इन हिंदी एक ऐसी वेबसाइट है जिसपे आपको केवल डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी मिलती है। और लोगो को डिजिटल मार्केटिंग फ्री में सिखाने का कोशिस करती है जिसके लिए बहुत अच्छे से हरेक Digital Marketing Modules के टॉपिक को आर्टिकल के साथ साथ Videos Tutorial से भी बताने का कोशिस करती है।

DM IN HINDI का उद्देश्य क्या है?

DM in Hindi वेबसाइट शुरू करने का एक ही उद्देश्य है की जो लोग पूरी Digital Marketing सीखना चाहते है और वो भी हिंदी मे उन्हें Digital Marketing की information प्राप्त करा सकू। जो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते है या डिजिटल मार्केटिंग को बिलकुल ही बेसिक से सीखना चाहते है उन्हें डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताना और सिखाना ही DM IN HINDI का मुख्य उद्देश्य है।

आपको इस वेबसाइट पे Digital Marketing के मुख्यतः सारे महत्वपूर्ण Modules सिखने को मिल जायेगे जैसे:

  • Blogging
  • SEO(Search Engine Optimization)
  • SMM (Social Media Marketing)
  • Affiliate Marketing
  • Digital Marketing Updates
  • Digital Marketing Techniques

और भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कई साड़ी जानकारिया आपको DM IN HINDI के द्वारा मिलता है।

मैं कौन हु? – Hrithik Choudhary

hrithik choudhary

मेरा नाम Hrithik Choudhary है और मैं DM IN HINDI का Founder हु। मैं फरीदाबाद, हरयाणा का रहने वाला हु। अगर मैं शेक्षणिक योग्यता की बात करू तो मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद मैंने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल मार्केटिंग (DIDM) से मास्टर ऑफ़ डिजिटल मार्केटिंग किया है। मैं 2019 से डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में हु जिसमे मैंने कई सारे बड़े बड़े कंपनी के प्रोजेक्ट्स को किया है और साथ ही साथ डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट के तौर पे एक निजी कंपनी में कार्यरत हु। मैंने कई लोगो को डिजिटल मार्केटिंग में Trained किया है और लोगो को डिजिटल मार्केटिंग सिखने में मदद करता हु। इस बात की मुझे खुशी है की मैं डिजिटल मार्केटिंग के लिए Passionate लोगो का मदद कर पा रहा हु।

जो फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है उनके लिए हमने एक प्लेटफार्म त्यार किया हुआ है जिसके द्वारा लोगो को फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सिखने को मिलता है। डीएम इन हिंदी यूट्यूब चैनल के जरिये हम लोगो को एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का ट्राइऑनिंग देते है और 24*7 अपने प्रश्नो को पूछने के लिए एक ग्रुप भी देते है जिसके द्वारा कोई भी बिलकुल बेसिक से डिजिटल मार्केटिंग सिख पाए।

हम ज्यादा से ज्यादा लोगो की डिजिटल मार्केटिंग सिखने में मदद करना चाहते है।

Email: hello@dminhindi.com

WhatsApp Only: 9205704631

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद्  DM IN HINDI पर आने के लिए। हम उम्मीद करते हैं आपको Website पसंद आ रही होगी और बहुत सारी जानकारिया सिखने को मिल रही होगी।